Rahul Gandhi का अकाउंट अनलॉक, गैर-जिम्मेदाराना Tweet के बाद की थी कार्रवाई


नई दिल्ली. कांग्रेस लीडर राहुल गांधी Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है. करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद ट्विटर (Twitter) ने राहुल का अकाउंट शनिवार को अनलॉक कर दिया. बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली में दलित बच्ची की रेप और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया था. ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की थी.

6 अगस्त के बाद नहीं किया था कोई Tweet

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया है. ट्विटर ने राहुल के बाद कांग्रेस के पांच अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई करते हुए उनके अकाउंट लॉक कर दिए थे. जिसे लेकर पार्टी ने काफी हंगामा मचाया था. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ के अकाउंट भी अनलॉक हो गए हैं. ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है.

Rahul ने Twitter पर लगाया ये आरोप

राहुल गांधी और कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. राहुल ने शुक्रवार को ट्विटर पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह अमेरिकी कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्विटर पक्षपातपूर्ण है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है. हालांकि, ये बात अलग है कि कंपनी ने उक्त कार्रवाई नियमों के उल्लंघन पर की थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!