स्वतंत्रता दौड़ में सभी ने उत्साह से लिया भाग


बिलासपुर. जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज सवेरे आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों सहित स्कूली बच्चों और युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ को बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव एवं आईजी रतनलाल डांगी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ नेहरू चौक से प्रारंभ होकर देवकीनंदन चौक, कंपनी गार्डन, राघवेन्द्र राव सभा भवन, सदर बाजार, गोल बाजार मार्ग से पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन बहादुर शास्त्री विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।


इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि आजादी हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से मिली है। हमारे देश में सभी सम्प्रदाय व धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते है।


इस सद्भावना को हमेशा बनाए रखें एवं देश में शांति व्यवस्था को बनाए रखते हुए विकास के पथ पर हम सभी को अग्रसर होना है। आईजी रतनलाल डांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक सद्भावना को हमेशा बनाये रखें तथा एकजुट होकर देश के विकास में भागीदार बनें।


दौड़ में भाग लेने वाले विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, पुलिस विभाग के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.प्रसाद, सहायक संचालक संदीप चोपड़े सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल, शिक्षा विभाग, नगर निगम, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!