December 12, 2024

एनएचडीसी मुख्यालय में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


भोपाल. एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा निगम मुख्यालय भोपाल में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। समारोह का आयोजन पूर्ण रूप से राज्य शासन द्वारा कोविड-19 बचाव के अनुकूल व्यवहार के तहतकिया गया। समारोह में निगम के प्रबंधक निदेशक हरीश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहाँ उपस्थित सभी कर्मियों ने सामूिहक राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद प्रबंधक निदेशक ने सभी कर्मियों को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों एवं बलदानियों के कुर्बानियों को नमन किया। इस अवसर पर निगम की उपलब्धियों की जानकारी दी और भविष्य की चुनातियों के लिए तैयार रहने को कहा। प्रबंधक निदेशक ने विषम परिस्थियों में भी सतत रूप से विद्युत उत्पादन कर सही मायनों में जल विद्युत योद्धा की तरह कार्य . करने तथा देश को ऊर्जावान बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए सभी कर्मियों की सराहना की। हरीश कुमार ने अपने सम्बोधन में कोविड-19 जैसी महामारी में देश को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूती केलिए आपस में मिलकर कार्य करने तथा एक दूसरे का यथासंभव मदद करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने लोकसेवक होने के नाते स्वयं के स्वास्थ के प्रति सजग रहते हुए समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया।पिछले दिनों आजादी के अमृत महोत्सव यानि देश की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के अवसर पर केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा राष्ट्रगान पोर्टल की डिजिटल मुहिम में कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। वर्तमान में एनएचडीसी लिमिटेड के दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन तथा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन प्रदेश के खंडवाजिले में परिचालन में है। यहां से उत्पादित 100 प्रतिशत विदूयत मध्य प्रदेश आपूर्ति की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मानवता को बचाना है तो रक्तदान के लिए आगे आना होगा
Next post कमजोर दिल वालों को जल्‍दी आ सकता है Heart Attack, जानें इसे मजबूत करने के दमदार उपाय
error: Content is protected !!