Kabul पर Taliban के कब्जे से खौफ में आवाम, दीवारों से Female Models की तस्वीरें खुद हटा रहे दुकानदार


काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के साथ ही मुल्क में क्रूर शासन का रास्ता साफ हो गया है. तालिबान के फिर से सत्ता में आने से आवाम बुरी तरह खौफ में है. हजारों की संख्या में लोग देश छोड़कर जा रहे हैं और जिनके लिए जाना संभव नहीं है, उन्होंने खुद को तालिबान के हिसाब से ढालना शुरू कर दिया है. काबुल में दुकानदार महिलाओं के पोस्टर, तस्वीरें आदि हटा रहे हैं. Beauty Salon के बाहर एक दुकानदार खुद ऐसी तस्वीरों को पेंट करता हुआ नजर आया.

कड़ी सजा मिलने का डर

तालिबान (Taliban) महिलाओं के अधिकारों (Women Rights) में विश्वास नहीं रखता. अपने पिछले शासन में उसने महिलाओं और लड़कियों पर जमकर जुल्म ढहाया था. इस बार भी उसने साफ कर दिया है कि देशवासियों को कट्टर कानूनों का सामना करना पड़ेगा. हाल ही में तालिबानी लड़ाकों ने टाइट कपड़े पहनने पर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. ऐसे में दुकानदारों को डर है कि यदि उन्होंने महिलाओं की तस्वीरें नहीं हटाईं तो उन्हें भी कड़ी सजा मिल सकती है.

Kamila Sidiqi के बारे में नहीं जानकारी

काबुल के शेयर न्यू डिस्ट्रिक्ट में मौजूद दुकानों से फीमेल मॉडल की तस्वीरें साफ हो गई हैं. दुकानदार खुद पेंट लेकर दीवारों को सफेद करने में लगे हैं. वहीं, महिला अधिकारों के लिए काम करने वालीं एक्टिविस्ट और व्यवसायी कामिला सिद्दीकी (Kamila Sidiqi) की शुक्रवार को देश से भागने की योजना थी. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका कि वो इसमें सफल हुईं या नहीं. अफगानिस्तान में जन्मी सिद्दीकी महज 19 साल की थीं, जब तालिबान ने पहली बार उनके देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था.

Underground हुईं Activists 

कामिला सिद्दीकी (Kamila Sidiqi) अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में बस गईं हैं, लेकिन वह इस साल अप्रैल में अफगानिस्तान आईं थीं और कोरोना महामारी के चलते वापस नहीं लौट पाईं. कुछ वक्त पहले सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि ब्रिटिश नागरिकता होने के बावजूद अफगान से बाहर निकलने में ब्रिटेन के दूतावास द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने अपनी जान को तालिबान से खतरा बताते हुए कहा था कि यदि वो मुझ तक पहुंच गए तो बहुत बुरा होगा. वहीं, कई अन्य महिला एक्टिविस्ट ने अफगान छोड़ दिया है या फिर अंडरग्राउंड हो गईं हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!