तारबाहर फाटक की घटना: पटरी छोड़ सड़क में दौड़ गई इंजन


बिलासपुर. सोमवार की दोपहर अचानक तार बाहर फाटक के लूप लाइन पर डेड एंड को तोड़ता हुआ एक रेलवे इंजन अचानक फाटक के करीब जा पहुंचा इस दौरान फाटक पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था लिहाजा एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया लेकिन इसमें गलती किसकी है या बात जांच के बाद ही सामने आएगी घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू कराया। बताया जा रहा है कि यहां नियमित रूप से शंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, उसी दौरान चालक की गलती से इंजन पटरियों के डेट एंड को तोड़ते हुए सड़क तक आ गया।


इस सड़क से वाहनों की आवाजाही होती है, अचानक सड़क पर एक रेलवे इंजन को देखकर लोग भी हैरान रह गए और इधर-उधर भागने लगे। इस रेल हादसे की खबर पाकर मौके पर तमाम रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं और हादसे की वजह की तलाश की जा रही है। हालांकि इससे रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त इंजन जिस जगह हादसे का शिकार हुई है वहां ट्रेनों की आवाजाही नहीं होती है, उसका प्रयोग शंटिंग के लिए किया जाता है।


इस घटना के बाद  क्षेत्र के लोगों में भी गुस्सा है और उन्होंने रेल प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अंडर ब्रिज का विस्तार किया जाए जिससे इस तरह की घटना पर रोक लगाया जा सके तो वहीं वार्ड के पार्षद ने भी आरोप लगाया कि रेल प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण आज एक बड़ा हादसा भले ही टल गया हो लेकिन भविष्य के लिए रेलवे को पहले से ऐसी व्यवस्था करनी होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!