June 3, 2024

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न


बिलासपुर. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 21 वां राष्ट्रीय अधिवेशन कारोना काल के निर्देशानुसार वर्चुअल स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र  मोपका के सभागार में वृक्षारोपण और झंडोत्तोलन के साथ उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ. भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन आर एस मिश्रा द्वारा आस्था मंत्र के पठन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या केडिया के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुआ. राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल के प्रतिवेदन -राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल के ऑडिट रिपोर्ट और करोना काल में परिषद की गतिविधियों पर  डॉ अनीता सिंह ने विवरण प्रस्तुत किया. प्रांतीय समिति की ओर से अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल रायपुर ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वही सराईपाली से आनंद गोयल, नरेश अग्रवाल, शक्ति से रामअवतार अग्रवाल और लखन लाल अग्रवाल ने प्रगति के साथ सार्थक सुझाव भी प्रस्तुत किए. इस अवसर पर मार्गदर्शक वीरेंद्र पांडे रायपुर का प्रेरक उद्बोधन भी उल्लेखनीय रहा. राष्ट्रीय मंत्री गोविंदराम MIRI ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में विकलांग विमर्श राष्ट्रीय शोध पीठ के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक का नाम प्रस्तावित किया. जिसे सर्वसम्मति से समर्थन देकर परिषद के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. डॉ पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ द्वारिका प्रसाद अग्रवाल के अधूरे छोड़े हुए कार्यों को पूरा करना हमारा कर्तव्य होगा. लेकिन इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग व सामंजस्य जरूरी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की आसंदी से इंदौर से जुड़े न्यायमूर्ति रमेश चंद्र गर्ग ने अपने सार्थक अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ पाठक को बधाई दी और एक सिक्के के दो पहलू के रूप में इनके जुड़ाव को उल्लेखनीय बताया. विकलांग चेतना परिषद की विभूतियों के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट के मौन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र राजू अग्रवाल तथा आभार प्रदर्शन डॉ अनिल अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिनिधि गणों के साथ सभा में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम अग्रवाल, किशन बुधिया, नित्यानंद अग्रवाल, प्रोफेसर बजरंग गोयल, डीपी गुप्ता ,पीएच मुदलियार, डॉ रेखा पालेश्वर डॉ शोभा मिश्रा, श्रीमती ममता मिश्रा ,त्रिपाठी, भंडारी कैलाश गुप्ता ,शेखर मुदलियार, राधा किशन अग्रवाल ,दर्शन सिंह ,राजू सुलतानिया, उमेश मुरारका श्रीमती सावित्री देवी आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 5 जोड़ी स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा
Next post गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन सर्वाेच्च प्राथमिकता से करें : कलेक्टर
error: Content is protected !!