एक क्लिक में पढ़िए प्रमुख ख़बरें…

तंबाकू खाने और धूम्रपान करने वालों का काटा गया चालान : जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिये तंबाकू निषेध जागरूकताअभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इस कड़ी में आज शहर के बड़े चैक-चैराहों पर जागरूकता कार्यक्रम और चालानी कार्यवाही की गई। प्रदेश में पहली बार इस तरह की कार्यवाही शुरू की गई है। चालानी कार्यवाही सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की गई। जिसमें शहर के 10 बड़े चैक, सीएमडी चैक, गुरूनानक चैक, गांधी चैक, सीपत चैक, अग्रसेन चैक, मानसरोवर चैक, व्यापार विहार चैक, नेहरू चैक, श्रीकांत वर्मा मार्ग चैक और मंगला चैक में एनसीसी के कैडेट्स, खाद्य निरीक्षक, औषधि निरीक्षक और यातायात निरीक्षकों द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के धारा 4 अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू का इस्तेमाल करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। लोगों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू उत्पाद का सेवन करना अपराध है। साथ ही लोगों को इसके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया। चालानी कार्यवाही में 48 चालान कर जुर्माने की राशि 9500 रूपये वसूले गये। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देश पर शुरू हुये इस अभियान में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न शासकीय विभाग, एनसीसी कैडेट्स और स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
मानसिक स्वास्थ्य एवं जांच शिविर आयोजित : राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम स्पर्श क्लीनिक द्वारा विकासखंड कोटा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में गत दिवस मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाॅ.मल्लिखार्जुन राव मनोरोग विशेषज्ञ के द्वारा कोटा विकासखंड एवं नगर पंचायत रतनपुर क्षेत्र के संदिग्ध मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों एवं मानसिक रूप से दुर्बल बच्चों की जांच उपरांत परामर्श दिया गया एवं आवश्यकतानुसार इलाज हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भेजा गया। जहां मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा एवं उनके पुनर्वास हेतु शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। शिविर डाॅ.बी.आर.नंदा अस्पताल अधीक्षक राज्य मानसिक सेंदरी बिलासपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में श्री प्रशांत पाण्डेय, सायकेट्री सोशल वर्कर, डाॅ.दिनेश लहरी क्लीनिकल सायकोलाजिस्ट, श्रीमती एंजलिना वैभव लाल कम्युनिटी नर्स का विशेष योगदान दिया गया। डाॅ.अनिल श्रीवास्तव एवं डाॅ.विजय चंदेल चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर का विशेष योगदान रहा।  
ट्रांसलेटर पद हेतु साक्षात्कार 6 नवंबर को : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में ट्रांसलेटर के पद हेतु व्यापम रायपुर द्वारा कौशल परीक्षा परिणाम पश्चात साक्षात्कार हेतु पात्र उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उम्मीदवारों का साक्षात्कार संयुक्त रूप से 6 नवंबर 2019 को प्रातः 10 बजे से छत्तीसगढ़ राज्य विधिक न्यायिक अकादमी उच्च न्यायालय परिसर बोदरी छतौना रोड बिलासपुर में होगा। पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र साक्षात्कार तिथि के एक सप्ताह पूर्व वेबसाईट में अपलोड कर दिया जायेगा। आवेदक अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं, जो साक्षात्कार के लिये अधिकृत प्रवेश पत्र होगा तथा किसी भी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वेबसाईट www.cghighcourt.nic.in पर देखा जा सकता है।  
1131.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से 21 अक्टूबर तक 1131.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में- 1004.6 मिलीमीटर, बिल्हा- 920.9, मस्तूरी- 1084.4, तखतपुर- 1066.5, कोटा तहसील- 1098.4, पेण्ड्रारोड- 1398.1, पेण्ड्रा- 1416.4 और मरवाही तहसील में- 1062.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।  
प्लेसमेंट कैम्प 23 अक्टूबर को : मॉडल करियर सेंटर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, बिलासपुर द्वारा प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस एवं NIIT आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 93 पदों के लिये भर्ती कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जो 12वी स्नातक उत्तीर्ण है वो दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति, छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट का लाभ उठा सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!