November 29, 2024

आयुष्मान व खूबचंद बघेल योजना से मरीजों को मिल रहा लाभ : महापौर


बिलासपुर. आयुष्मान और छत्तीसगढ़ सरकार की डॉ. खूबचंद बघेल योजना का लाभ जिले के साथ ही पूरे प्रदेश के लोगो को मिल रहा है। योजना के अंतर्गत बने कार्ड से अब जरूरतमंद मरीज सरकारी के साथ ही निजी अस्पताल में भी अपना इलाज करा रहें है। यह बाते महापौर रामशरण यादव ने सरकंडा स्थित मुस्कान भवन में आयोजित आयुष्मान आपके द्बार शिविर में कहा महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरूद्दीन ने यहां योजना के तहत बनाए गए आयुष्मान कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब तक योजना के तहत 68 सरकारी और 54 निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है। यहां इलाज के लिए आने वाले पात्र हितग्राहियों का तत्काल कार्ड बनाया जाता है। योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना, वर्ष 2011 के निर्धारित श्रेणी के परिवार तथा राज्य के अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों के लिए प्रतिवर्ष एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है। राज्य शासन के मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत गंभीर और अन्य गंभीर बीमारी होने पर योजना के नियमानुसार 20 लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, वार्ड पार्षद पुष्पा तिवारी, श्याम पटेल, सुरेश टंडन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दाल मिल मालिक का डेढ लाख लेकर भाग गया नौकर
Next post रेलवे के सभी विभागाध्यक्षों सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने “सदभावना दिवस” की शपथ ली
error: Content is protected !!