November 24, 2024

सर्वाधिक राजस्व वसूली करने वाले उड़नदस्ता प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

रायपुर. परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ने इस साल जुलाई में रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है जुलाई माह में 1करोड़ रुपये का राजस्व परिवहन विभाग के उड़नदस्ते द्वारा वसूला गया है। परिवहन विभाग के प्रवर्तन (इंफोर्समेंट) शाखा की राज्य अस्तरीय मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को नया रायपुर के इंद्रावती भवन के परिवहन विभाग के मुख्यालय में हुई, समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विभाग के राजस्व में बड़ी बढ़ोत्तरी हो रही है, रायपुर जिले में उड़नदस्ता ने अपने लक्ष्य 75 लाख से ज्यादा 1.11करोड़ का राजस्व वसूला है, जिसमे समझौता शुल्क 77.49 लाख,ई चालान 8.24 लाख और आन लाइन टैक्स के तौर पर 25.69 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं।

यह राज्य के सभी परिवहन उड़नदस्ता में सवार्धिक रहा है। इसके लिए रायपुर प्रभारी उड़नदस्ता महेंद्र कुलदीप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में आलाधिकारियों ने सभी चेकपोस्ट प्रभारियों से कहा कि अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दिपांशु काबरा ने चेकिंग के लिए अतिरिक्त संसाधन जल्द ही उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में प्रमोशन और नई भर्तियों को लेकर चर्चा हुई, बैठक में दुर्ग,कोरबा,अम्बिकापुर, जगदलपुर सहित राज्य के सात उड़नदस्ता और पाटेकोहरा,खम्हारपाली,धनवार, रेंगारपाली, चिल्फी,सहित राज्यभर के 16 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के अधिकारी शामिल हुए, संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, डिप्टी परिवहन आयुक्त, अंशुमान सिसोदिया, गोपीचंद मेश्राम, और सहायक परिवहन आयुक्त शोएब अहमद खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रक्षा बंधन – भारतीय संस्कृति के पर्व हर जीवन की रक्षा के साथ प्रेम, समर्पण, निष्ठा व संकल्प के द्वारा हृदयों को भी बांधने का वचन देते है : महेश अग्रवाल
Next post भारतीय मजदूर संघ द्वारा प्रदेश महामंत्री का जन्मदिन पौधरोपण व रक्तदान कर मनाया गया
error: Content is protected !!