November 23, 2024

मानसिक स्थिति के बारे में भी बताती हैं हाथ की रेखाएं, जानें व्‍यक्ति डिप्रेशन में है या जाएगा


नई दिल्‍ली. भाग्‍य, शादी, करियर, पैसे की स्थिति के अलावा हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Hast Rekha Shastra) सेहत के बारे में भी बताता है. यहां तक कि इससे यह भी पता चल जाता है कि व्‍यक्ति को कौन सी बीमारी हो सकती है और वह जिंदगी के किस पड़ाव में हो सकती है. आजकल तनाव (Depression) की समस्‍या आम है, हस्‍तरेखा की मदद से हम इसके बारे में भी जान सकते हैं कि कौन सा व्‍यक्ति डिप्रेशन का शिकार होने वाला है.

डिप्रेशन के बारे में जानने का तरीका 

हाथ की रेखाओं की तरह निशान भी बनते-बिगड़ते रहते हैं. कई बार हथेली में कोई निशान या आकृति बन जाती है और फिर कुछ समय बाद चली जाती है. यदि व्‍यक्ति डिप्रेशन में है या डिप्रेशन में जाने वाला है, इस बारे में कुछ तरीकों से जाना जा सकता है.

– यदि किसी व्‍यक्ति के दोनों हथेलियों की त्वचा रूखी और खुरदरी हो गई हो और उसकी उंगलियों का अगला हिस्‍सा नुकीला होता जा रहा है और अंगूठा भी आगे से कुछ चपटा हो गया हो तो व्‍यक्ति के डिप्रेशन में होने के संकेत हैं. डिप्रेशन खत्‍म होने के बाद उसकी हथेलियों की स्किन भी कोमल होने लगती है.

– यदि हथेली में चंद्र पर्वत पर क्रॉस का निशान बन रहा हो तो यह बताता है कि ऐसा  व्‍यक्ति डिप्रेशन में जाने वाला है. लिहाजा समय रहते किसी विशेषज्ञ से उपचार लेना ठीक होगा. क्रॉस पूरा बन जाने पर या एकदम स्‍पष्‍ट हो जाने पर व्‍यक्ति के अपराध करने की भी आशंका रहती है.

– जिस व्‍यक्ति के हाथ में मस्तिष्‍क रेखा नीचे की ओर झुकी हुई हो व्‍यक्ति भी जिंदगी में कभी न कभी डिप्रेशन का शिकार हो सकता है.

– वहीं नीचे झुकी हुई मस्तिष्क रेखा जाकर हृदय रेखा से जुड़ जाए तो व्‍यक्ति को बड़ी मानसिक समस्‍या हो सकती है. उसका समय रहते इलाज जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आने वाला है भगवान श्रीकृष्ण का जन्‍मोत्‍सव, जानें तारीख, पूजन की सही विधि और शुभ मुहूर्त
Next post Amitabh Bachchan देर शाम पहुंचे अस्पताल, बेटी श्वेता नंदा भी दिखीं साथ, बढ़ी फैंस की चिंता
error: Content is protected !!