कभी फैक्ट्री में काम करता था ये लड़का, करोड़ों फॉलोअर्स के साथ अब बना सुपरस्टार


नई दिल्ली. इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में हर कोई, कहीं भी और कभी भी अपनी बात रखने में समर्थ है. वर्चुअल दुनिया में अपना ज्यादातार वक्त बिताने वाले क्रिएटिव लोग अक्सर मशहूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूरोप (Europe) में जहां सेनेगल (Senegal) में जन्मा एक साधारण लड़का टिकटॉक मेगास्टार (Tik Tok Star) बन गया है. टिक टॉक के अलावा इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी खैबी के लाखों चाहने वाले हैं. इंस्टाग्राम के मंच पर खेबी के 36.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

फैक्ट्री वर्कर से सेलिब्रेटी

यहां बात 21 साल के एक खेबी लेम (Khaby Lame) की जो पहले एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. लेकिन आज वो पूरी दुनिया की सुर्खियां बटोर रहा है. टिक टॉक के मंच पर उसके 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाला ये लड़का कोई फिल्म स्टार या क्रिकेटर नहीं है बल्कि एक आम इंसान है, जो महज कुछ समय पहले तक एक फैक्ट्री में काम करता था. Khaby Lame कॉमेडिक वीडियो बनाते हैं. जिनका अंदाज दूसरों से एकदम जुदा यानी अलग हटकर है. वहीं यूनिक आइडिया रखना भी उनकी यूएसपी (USP) बन गया. आप भी देखिये इसकी एक बानगी.

मिनटों में वायरल होते हैं वीडियो

खेबी के हर वीडियो पर करोड़ो में व्यूज आते हैं. शायद आपने भी खेबी के वीडियो यू ट्यूब या इंस्टाग्राम पर देखे होंगे. आज खेबी के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं.  इसके वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो जाते हैं मानों नेटिजंस को सिर्फ इसी के वीडियो रिलीज होने का इंतजार रहता हो. सिर्फ यूके और यूरोप ही नहीं बल्कि अमेरिका और  भारत में भी इस मेगास्टार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!