August 23, 2021
यातायात पुलिस ने नाबालिक वाहन चालक पर कार्यवाही कर 4 प्रकरण दर्ज किए

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा विगत दिनों यातायात कार्यालय बिलासपुर में पांचो थाना प्रभारी सहित राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई । सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान एवं मोटर व्हीकल एक्ट की प्रमुख धाराओं पर व नाबालिक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।जिसमें आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि पुराना स्टैंड के निरीक्षक एस0 एक्का द्वारा अलग अलग वाहन में दो नाबालिक वाहन चलाते पाए गए एवं कोतवाली यातायात अंतर्गत निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो द्वारा डार्क ब्लेक फ़िल्म लगी कार वाहन को नाबालिक द्वारा चलाते पाए जाने पर कार्यवाही किया गया।
जिसमें पुराना बस स्टैंड में मो0 सा0 क्रमांक cg , 04, HZ, 2479 तिफरा निवासी , cg, e h 0158 मोटर साइकिल रतनपुर निवासी एवं कार सवार ब्लेकफिल्म लगी हु नाबालिक द्वारा चलते cg,11,0276 चालक विद्या नगर एवं निरीक्षक राकेश चौबे यातायात सरकंडा द्वारा मो0 सा0 cg 10 f 2319 निवासी बहतराई नाबालिक वाहन चालक पर कार्यवाही की जा कर प्रकरण माननीय न्यायालय हेतु पेश किया जाएगा।आज के अभियान के अंतर्गत आज थाना सिरगिट्टी के पास, मोपका बाई पास मोड़ पर एवं सकरी थाना के अंतर्गत भारी वाहन चालकों की नशे की हालत में जांच कार्यवाही धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट कार्यवाही की गई जिसमें कोतवाली प्रभारी यातायात द्वारा दो प्रकरण मंगला यातायात प्रभारी द्वारा दो प्रकरण एवं सरकंडा यातायात प्रभारी द्वारा एक प्रकरण नशे की हालत में वाहन चलाते ट्रक चालकों पर कार्यवाही की जाकर पोखरण न्यायालय हेतु प्रस्तुत किया गया।
नाबालिक वाहन चालक प्रकरण के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि नाबालिग के साथ ही उनके अभिभावकों के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश हैं, इस दौरान पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस ने बालक के साथ ही उसके पिता के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट प्रकरण तैयार किया है।यातायात पुलिस की नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही के साथ यातायात पुलिस की अपील भी है कि अभिभावक अपने नाबालिक को वाहन चलाने ना देवे जिससे कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।