अफ़ग़ानिस्तान में मस्जिद पर हुए हमले की संयुक्त राष्ट्र परिषद् ने की निंदा

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Council) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए हमले की कड़ी निंदा की है. सुरक्षा परिषद ने मीडिया को जारी किए अपने बयान में बताया कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरों में से हैं.
सदस्यों ने ऐसी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वालों, आयोजकों, वित्तीय मदद करने वालों और समर्थन करने वालों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें सजा दिलाने पर जोर दिया. सदस्यों ने सभी देशों को अफगानिस्तान की सरकार तथा इस संबंध में सभी संबंधित विभागों का सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया.
बयान के अनुसार, नागरहार प्रांत में हस्का मीना जिला में एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए हमले में लगभग 60 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.