गावस्कर की कोहली को सलाह, खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए इस दिग्गज से मांगें मदद
लीड्स. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद लेने के लिए कहा है. गावस्कर ने बुधवार को कहा, ‘कोहली को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं. कोहली ऐसा कर सकते हैं, जैसा सचिन ने सिडनी में किया था. उन्हें खुद से कहना चाहिए कि वह कवर ड्राइव नहीं खेलेंगे.’
गावस्कर की कोहली को सलाह
विराट कोहली लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज सात रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार है, जब जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को आउट किया है. सचिन ने 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था. उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेलीं, लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला.
सचिन से जल्द मदद मांगें कोहली
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से टिप्स लेने की सलाह दी है, जिससे वह इस इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म से बाहर निकल सके. विराट कोहली की बात करें तो उन्हें शतक लगाए एक से भी ज्यादा साल का समय हो गया है. कोहली के फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही खराब फॉर्म से बाहर निकलेंगे.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का सरेंडर
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3/6) और क्रेग ओवरटन (3/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 78 रनों पर ढेर कर दी. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 120 रन बनाए और 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम के गेंदबाज पहले दिन कोई भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहे.
गेंदबाजी भी छाप छोड़ने में नाकाम
भारत को पहली पारी में समेटने के बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और उसकी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण भी आज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा.