मोहन मरकाम की उपस्थिति में हुई जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्षों की बूथ गठन की बैठक
बिलासपुर. प्रातः 10.00 बजे कोटा में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के अलावा सभी ब्लॉक के अध्यक्ष बूथ इकाई गठन हेतु प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त समन्वयक प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के संगठन प्रभारी चुन्नीलाल साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मुंगेली आत्मा सिंह क्षत्रीय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय उपस्थित थे। सर्वप्रथम अर्जुन तिवारी, चुन्नीलाल साहू, आत्मा सिंह क्षत्रीय ने बूथ गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा बूथ गठन समिति द्वारा दिए गए निर्देशों को ब्लॉक अध्यक्षों को बताया और दिसंबर तक समय सीमा तय करते हुए अपने-अपने ब्लॉक में वरिष्ठ नेताओं से समन्वय बनाते हुए बूथ गठन जानकारी प्रदान की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका संगठन में रहती है, प्रत्येक विधानसभा के लिए बूथ गठन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं आज बिलासपुर जिले में तीनों प्रभारी की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हो रही है।
दिसंबर तक की डेट लाइन आप सब को दी गई है बूथ में जाकर बूथ के कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर ही बूथ इकाई का गठन करना है, बूथ गठन के पश्चात सेक्टर और जोन इकाइयों का गठन होगा। मोहन मरकाम ने स्पष्ट शब्दों में कहा जो ब्लॉक अध्यक्ष इस काम को नहीं कर सकते, वह पहले ही जवाब दें दे। बूथ गठन के काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भी प्रदेश कांग्रेस से प्राप्त निर्देश और बिलासपुर जिले की ब्लॉक को और बूथों को लेकर अपनी बात रखी। वहीं बिलासपुर जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक चुन्नीलाल साहू, अर्जुन तिवारी और आत्मा सिंह क्षत्रीय ने भी अपनी बातें कहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप सिंह लहरिया बैठक को संबोधित किया। मोहन मरकाम मस्तूरी, बिल्हा, सीपत, बेलतरा, रतनपुर, कोटा, तखतपुर, तिफरा, सकरी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों से वन टू वन भी बात की और उनके ब्लाकों की जानकारी प्राप्त की। बैठक के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कवर्धा जिले के दौरे पर रवाना हो गए। गौरतलब है कि मोहन मरकाम 26 अगस्त को मरवाही के विधायक डॉक्टर के.के.धु्रव के पुत्र के निधन पर शोक प्रकट करने मारवाही पहुंचे थे। रात्रि विश्राम कोटा में किया और बैठक लेकर 27 तारीख को कवर्धा जिले के दौरे पर रवाना हो गए ।