November 26, 2024

छत्तीसगढ शासन योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह साधारण सभा की बैठक में हुए शामिल


रायपुर. समाज कल्याण मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया की अध्यक्षता एवं योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह, राजेश नारा, गणेश योगी के उपस्थिति में योग आयोग की साधारण सभा की चतुर्थ बैठक मंत्रालय महानदी भवन अटलनगर रायपुर में संपन्न हुआ। सभा को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि ऐसे योगाभ्यास जिसमें शरीर को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो उन्हें योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल किया जाए । इसके लिए उन्होंने आयुष विभाग के समन्वय से योग प्रशिक्षण के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के निर्देश दिए। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने जहाँ रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अगले महीने से 70 वार्डों में योग प्रशिक्षण केंद्र संचालित करने दिशा निर्देश दिए । वही योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने स्कूल, कालेज एवं विश्वविद्यालयों में योग शिक्षा को एन सी सी स्काऊट व एन एस एस की तरह अनिवार्य रुप से संचालित किये जाये, इस पर जोर दिये । साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविर लगवाने सितम्बर माह से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया ।


बैठक में युनिसेफ के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलेनेस के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर भी सहमति दी गई। पायलेट प्रोजेक्ट के रुप मे इसकी शुरुआत कोण्ङागांव जिले से की जाएगी। बैठक मे आयोग के सचिव एम एल पाण्ङेय ने बताया की 31 मई से निरंतर नियमित वर्चुअल योगाभ्यास और बिदिग एक्सरसाइज कराया जा रहा है । इसका सीधा प्रसारण योग आयोग के फेस बुक पेज और यू टयुब पर किया जा रहा है।योगाभ्यास के विडियो योग आयोग के सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भी अपलोङ किए जा रहे है। जिसे लोगो द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग मैराथन के लिए 10 लाख 41 हजार 599 लोगों ने पंजीयन कराया जिसे गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ङ मे भी दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Next post किसान आंदोलन के नौ माह : भाजपा के छल, छद्म और पाखण्ड के विरुद्ध खड़ा भारत
error: Content is protected !!