August 28, 2021
एन सी सी ग्रुप कैप्टन एम. कलीम ने की हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल के साथ चर्चा
वर्धा. विश्वविद्यालय में एनसीसी की यथाशीघ्र स्थापना करने की दिशा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल विशेष प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में एम. कलीम ग्रुप कैप्टन, एनसीसी ग्रुप, मुख्यालय नागपुर ने शुक्रवार (27 अगस्त) ने कुलपति प्रो. रजनीश कुमार के साथ विशेष चर्चा की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शुक्ल ने उनका शॉल, सुतमाला एवं विश्वविद्यालय का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
अपनी भेंट के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में एनसीसी (नेशनल केडेट कॉर्प्स) की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रति-कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, 21 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी वर्धा के कमांडिंग ऑफिसर डी. विजय भास्कर, विश्वविद्यालय के एनसीसी गतिविधियां संचालन समिति के समन्वयक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिकेत आंबेकर, सदस्य एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. गीता शाहु, सदस्य एवं सहायक कुलसचिव के.के. त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव डॉ. राजेश्वर सिंह, हिंदी अधिकारी राजेश यादव, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे उपस्थित थे। चर्चा के उपरांत ग्रुप कैप्टन एम. कलीम ने विश्वविद्यालय के ध्यानचंद्र क्रीडा प्रांगण, नागार्जुन अतिथि गृह, छात्रावास एवं गांधी हिल्स सहित विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया।