KBC में बनी ऐसी सिचुएशन कि बुरे फंस गए Amitabh Bachchan, निकाला ये सॉल्यूशन


नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते कई सालों से रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो की शूटिंग करने के दौरान अमिताभ बच्चन  ने तमाम तरह की सिचुएशन्स का सामना किया है. ज्ञान के सागर में गोते लगाते इस रियलिटी टीवी शो में कई बार अजीबोगरीब सिचुएशन्स बन जाती हैं. हाल ही में एक बार फिर से अमिताभ ने ऐसी ही परिस्थिति का सामना किया.

बुरे फंसे अमिताभ बच्चन
हुआ यूं कि अमिताभ बच्चन को एक सवाल पूछना था जिसमें काफी मुश्किल शब्द का इस्तेमाल किया गया था. अमिताभ बच्चन इस शब्द का उच्चारण नहीं कर पा रहे थे और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह इस शब्द का सही उच्चारण नहीं कर पा रहे हैं. जब भी ऐसी सिचुएशन फंसती है अमिताभ नर्वस होने की बजाए हंसी मजाक करके इस बात को उड़ा देते हैं.

क्या था वो मुश्किल शब्द?
अमिताभ बच्चन ने शो में सवाल पूछा था कि म्यूकोमाइकोसिस को और किस कॉमन नाम से बुलाया जाता है? इसका सही उत्तर था ब्लैक फंगस. मगर अमिताभ  म्यूकोमाइकोसिस शब्द का उच्चाहरण नहीं कर पा रहे थे. जब अमिताभ बच्चन को इस दिक्कत का अहसास हुआ तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि- इसको तो बोलते-बोलते ही इंसान बीमार हो जाएगा.

कैसी रही KBC15 की शुरुआत?
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के इस सीजन की शुरुआत काफी दमदार रही है. शो के मेकर्स ने इस बार नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद ज्यादा काबिल कंटेस्टेंट हॉटसीट तक पहुंच पा रहे हैं. इस बार शो की शुरुआत में ही कई कंटेस्टेंट्स ने अच्छी खासी रकम जीती है और शुरुआती एपिसोड्स में ही KBC को एक करोड़पति कंटेस्टेंट भी मिल गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!