November 25, 2024

Xiaomi के ऐलान ने मचा दिया धमाल, अभी लॉन्च हुई Mi Band 6 पर मिलेगा यह धांसू ऑफर, जानिए फीचर्स और Discount


नई दिल्ली. शाओमी के प्रोडक्ट्स जनता को काफी पसंद आते हैं. स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्टवॉच तक, शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की दुनिया के लगभग किसी प्रोडक्ट को नहीं छोड़ा है. हाल ही में शाओमी ने अपनी स्मार्टवॉच, Mi Band 6 को लॉन्च किया है और साथ ही इसके फीचर्स और कीमत पर भी प्रकाश डाला है. आइए देखते हैं…

कितने का मिलेगा मी बैंड 6

शाओमी ने अपने स्मरतेर लिविंग 2022 ईवेन्ट में Mi Band 6 की कीमत पर से पर्दा उठाया. कंपनी की अब तक की सबसे महंगा फिटनेस ट्रैकर, Mi Band 6 मार्केट में 3,499 रुपये का पड़ेगा. यह पिछले Mi Band 5 से 1 हजार रुपये महंगा है. लेकिन एक ऐसा ऑफर है जिससे आप इस बैंड को 500 रुपये कम यानी 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

मी बैंड 6 पर मिलेगा यह धांसू ऑफर

शाओमी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने यह बताया है कि जिन लोगों के पास Mi Band का कोई पुराना मॉडल है, अगर वो Mi Band 6 को खरीदते हैं, तो उन्हें यह फिटनेस ट्रैकर 500 रुपये कम में, 2,999 रुपये की कीमत पर मिल सकता है. इस अपग्रेड से जुड़ी बाकी जानकारी 30 अगस्त को Mi के एप पर जारी की जाएगी.

Mi Band 6 में क्या है खास

Mi Band 6 152 x 486 पिक्सेल के साथ 1.56-इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलेगा, इसकी पिक्सेल डेन्सिटी 326 पीपीआई होगी और 450nits की पीक ब्राइटनेस भी होगी. यह 24 घंटे आपके हार्ट रेट को मॉनिटर करेगा, इसका आरईएम फीचर आपकी स्लीप ट्रैकिंग करेगा और साथ ही सोते समय आपकी स्लीप-ब्रीदिंग क्वॉलिटी पर का भी ध्यान रखेगा.

30 एक्सर्साइज मोड, 6 वर्कआउट मोड्स का ऑटो-डिटेक्शन, ब्लड ऑक्सिजिन लेवल को जांचने की क्षमता, वॉटर रेजिस्टेन्स और एक बार में चार्ज करने पर 14 दिनों तक चलने वाली बैटरी, Mi Band 6 इतना कुछ ऑफर करता है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो Mi Wear, Mi Fit और स्ट्रावा एप्स को सपोर्ट करता है, ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा देता है और एंड्रॉयड 5.0 और iOS 10 और उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज से कम्पैटिबल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Samsung लॉन्च करने जा रहा है 200MP कैमरे वाला धुआंधार Smartphone, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल, जानिए फीचर्स
Next post हाथ की रेखाओं से जानें कैसी और कितनी होंगी संतान, ये है चेक करने का तरीका
error: Content is protected !!