November 24, 2024

इस Smart Shirt ने मार्केट में मचाया तूफान, बताएगी आपके दिल का हाल, पहनेंगे तो लोग पूछेंगे- ‘कहां से खरीदी…’

नई दिल्ली. तकनीक का विकास क्षेत्र असीम है. हर दिन तकनीकी दुनिया कुछ नया, कुछ अनोखा और कुछ ऐसा लेकर आती है कि लोग दंग रह जाते हैं. स्मार्टफोन्स और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरों तक तो ठीक था लेकिन तकनीकी विकास का अगला कदम आपको जरूर चकित कर देगा. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को विकसित करने के साथ-साथ अब विशेषज्ञ कपड़ों में भी तकनीक को तकनीक से जोड़कर उन्हें एक उपकरण बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. Smart Clothing की संकल्पना काफी जोर पकड़ रही है और उसपर तेजी से काम भी चल रहा है. आइए इसके बारे में और जानकारी एकत्रित करते हैं…

क्या है यह Smart Shirt 

राइस यूनिवर्सिटी के लैब में एक ऐसी स्मार्ट शर्ट को बनाया गया है जो आपका हार्ट रेट नाप सकेगी क्योंकि यह एक प्रवाहकीय (कंडक्टिव) नैनोट्यूब धागे से बनी है. ब्राउन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के केमिकल और बाइयोमोलेक्युलर लैब के इंजीनियर मैटियो पैसक्वॉली ने नैनोट्यूब फाएबर्स को सिलकर इस शर्ट को बनाया है.

कैसे बनती है यह स्मार्ट शर्ट 

शोधकर्ताओं का यह कहना है कि इस शर्ट के फाइबर जरूर मेटल के तारों की तरह प्रवाहकीय (कंडक्टिव) हैं लेकिन यह बहुत मुलायम और आरामदायक हैं. ग्राहक इस शर्ट को आराम से वॉशिंग मशीन में धो सकता है. मीडिया को दिए गए बयान में शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि धागे ऐसे हैं जिन्हें साधारण धागों की तरह मशीन से सिलकर कपड़े में बदल जा सकता है. इनका जिगजैग पैटर्न कपड़े को खिंचने की आजादी देता है और कपड़ा टूटता नहीं है.

कैसे कर सकते हैं आप इसका इस्तेमाल 

यह शर्ट जैसे ही आपकी छाती से छूएगी यह आपका हार्ट रेट नाप सकेगी और निरंतर आपका इलेक्ट्रोकार्डियोग्रॉम (ईकेजी) भी लेगी. साथ ही, आप इस शर्ट की मदद से ब्लूटूथ ट्रांसमिटर्स से अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हैं और किसी हॉलटर मॉनिटर से भी कनेक्ट करके उसे अपनी जेब में रख सकते हैं. इस स्मार्ट शर्ट के फाइबर्स को अंटीना या एलईडी को एम्बेड करने के लिए भी इस्तेमाल करा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 7 सितंबर को चुनी जाएगी टीम इंडिया, इन 4 खिलाड़ियों का सेलेक्शन पक्का
Next post Alexa अब आवाज ऊंची करके करेगी बातें, नए फीचर ने लोगों को किया हैरान, फुसफुसाएंगे तो निकालेगी ‘दिलकश’ आवाज
error: Content is protected !!