![](https://chandankesari.com/wp-content/uploads/2021/09/03-3-150x150.jpg)
गलती से भेजे गए Email को कर सकते हैं Delete, जानें क्या है तरीका
नई दिल्ली. ईमेल (Email) भेजते वक्त अक्सर कुछ लोग गलती कर बैठते हैं, जिस कारण उनका मेल किसी ओर को डिलीवर हो जाता है. ये एक ऐसी गलती होती है जिसे सुधारा नहीं जा सकता. इसी कारण लोगों को कई बार अपमानित भी होना पड़ जाता है. लेकिन अब ऐसा आगे नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप गलती से भेजे अपने मेल को डिलीट Undo कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कैसे…
शेड्यूल हो जाएंगे मैसेज
अगर आप हमारी बताई गई ट्रिक को फॉलो करते हैं तो आपके फोन से भेजे गए मेल एक निर्धारित समय तक रुकने के बाद ही डिलीवर होंगे. उदाहरण के तौर पर, अगर आप अपने मेल को शेड्यूल कर देंगे तो आपको अपनी गलती सुधारने के कुछ समय मिल जाएगा. इससे आपकी इमेज भी खराब नहीं होगी, और आप बिना गलती के मेल को सही शख्स को भेज पाएंगे. खास बात है कि इस ट्रिक के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है. आपको बस Gmail की सेटिंग में जाना है और कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट (Gmail Account) को ओपन करें. यहां राइट हैंड साइड पर आपको सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें. यहां आप ध्यान से देखेंगे तो चौथा ऑप्शन Undo Send का होगा. यहां पर सेकंड में आपको कैंसिलेशन टाइम बताना होगा. इसे सेट करते ही आपका ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा. ध्यान रहे कि ये तरीका सिर्फ डेस्टॉप यूजर्स के लिए ही उपयोगी है. मोबाइल ऐप के लिए अभी ऐसा इस फीचर को रिलीज नहीं किया गया है.
More Stories
फोन पर किया दावा मोदी के विमान पर हो सकता है आतंकी हमला, जांच कर रही मुंबई पुलिस
मुंबई : मुंबई में एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 14 फरवरी को खुलेगी
मुंबई /अनिल बेदाग : क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स लिमिटेड ("क्यूपीईईएल" या "कंपनी") शुक्रवार 14 फरवरी, 2025 को इक्विटी शेयरों के...
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 12 फरवरी को खुलेगा
मुंबई /अनिल बेदाग: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ("कंपनी") बुधवार, 12 फरवरी, 2025 को ₹1 प्रत्येक ("इक्विटी शेयर") के अंकित मूल्य के...
एशियन पेंट्स और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने एकीकृत परिवहन समाधान के लिए साझेदारी की
एशियन पेंट्स को मिलेगा महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की 'प्रो-ट्रकिंग' प्रीमियम परिवहन सेवाओं का फायदा मुंबई : देश की अग्रणी एकीकृत लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने आज एशियन पेंट्स के साथ एकीकृत परिवहन समाधान के लिए साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से महिंद्रा लॉजिस्टिक्स एशियन पेंट्स के लिए छोटी दूरी के लिहाज से एकीकृत लाइन हॉल परिवहन समाधानों का एक नेटवर्क स्थापित करेगा, ताकि उनकी आपूर्ति श्रृंखला दक्षता, उपलब्धता और दृश्यता में सुधार हो सके। एशियन पेंट्स ने अत्याधुनिक सिस्टम, तकनीक और नवाचार के साथ आपूर्ति श्रृंखला में नेतृत्व किया है, और यह साझेदारी उनके संचालन को और अधिक मजबूत बनाएगी। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की नई 'प्रो-ट्रकिंग' सेवाओं के एकीकरण से एशियन पेंट्स को लॉजिस्टिक्स में नई क्षमताएं प्राप्त होंगी। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने हाल ही में ‘प्रो-ट्रकिंग’ सेवा शुरू की है, जो पूरे भारत में मल्टी-साइट ग्राहक संचालन के लिए समर्पित, प्रीमियम और ईंधन-कुशल ट्रकों का एक बेड़ा है। यह सेवा व्यवसायों को परिवहन और वितरण नेटवर्क पर रणनीतिक नियंत्रण प्राप्त करने में सक्षम बनाती है, जिससे बेहतर टर्नअराउंड टाइम (TAT), सुनिश्चित वाहन उपलब्धता और उच्च उपयोग दर हासिल होती है। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स इसके अतिरिक्त रूट मैनेजमेंट, एंड-टू-एंड फ्लीट विजिबिलिटी और ग्राहक परिवहन एवं वेयरहाउस प्रबंधन प्रणालियों के साथ एकीकरण की सुविधा भी प्रदान करता है। सुरक्षा के प्रति महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की प्रतिबद्धता के अनुरूप, यह फ्लीट BS6 वाहनों, एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) 360-डिग्री मॉनिटरिंग और डिजिटल लॉकिंग सिस्टम सहित कई सुरक्षा सुविधाओं द्वारा संचालित है। कंपनी के एमिशन एनालिटिक्स प्लेटफ़ॉर्म (eDeL-EAR) का उपयोग करके, ग्राहक वास्तविक समय के आधार पर बेड़े के संचालन के कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक कर सकते हैं। लॉन्च के अवसर पर, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, श्री रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा: "हम एशियन पेंट्स के साथ अपनी मौजूदा साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। ‘प्रो-ट्रकिंग’ समाधान के साथ, हमारे ग्राहक देशभर में संचालन के लिए 100% ऑन-डिमांड और समर्पित फ्लीट सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। हमारा तकनीकी प्लेटफॉर्म ग्राहकों को फ्लीट की पूरी दृश्यता प्रदान करता है, जिससे यह उनके सिस्टम के साथ निर्बाध रूप से एकीकृत हो सकता है। BS6 वाहनों के अत्याधुनिक सुरक्षा और निगरानी फीचर्स के साथ, हम एशियन पेंट्स को उनके परिचालन में महत्वपूर्ण दक्षता प्राप्त करने में सहायता करेंगे।” इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, एशियन पेंट्स लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - सप्लाई चेन, श्री हरीश लाडे ने कहा: "वेयरहाउसिंग में हमारी सफल साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, हम महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के साथ अपने सहयोग का एक नया अध्याय शुरू करने को लेकर रोमांचित हैं। यह महत्वपूर्ण साझेदारी लागत दक्षता बढ़ाने, नवाचार को प्रेरित करने और उच्च सेवा मानकों को बनाए रखने में मदद करेगी। दोनों कंपनियां मिलकर ‘प्रो-ट्रकिंग’ समाधान के तहत बेहतर लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप इनोवेटिव और एर्गोनॉमिक समाधानों के साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने में जुटा
स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और अनुभव को और बेहतर बनाने का प्रयास मुंबई. भारत के अग्रणी फर्नीचर ब्रांडों में से एक गोदरेज...
टाटा प्ले ने की सेल्सफोर्स के साथ साझेदारी
मुंबई /अनिल बेदाग: दुनिया की अग्रणी ग्राहक प्रबंधन कंपनी सेल्सफोर्स ने आज भारत की अग्रणी डायरेक्ट-टू-होम(डीटीएच) और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी,...