कुपोषण के खिलाफ निर्णायक जंग के लिये प्रतिबद्ध : श्रीमती रश्मि सिंह

बिलासपुर. महिला बाल विकास विभाग बिलासपुर अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि सरकार कुपोषण के खिलाफ निर्णायक जंग के लिये प्रतिबद्ध है। जागृति शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती माताओं तथा 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग के किशोरियों एवं महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गयी। 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन लेकर उनके पोषण स्तर की जांच की गयी। स्वस्थ्य बालक और बालिका को सम्मानित किया गया। व्यंजन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट से स्वादिष्ट व्यंजन खुरमी, ढोकला, टिकिया, अइरसा, खीर आदि बनाकर प्रदर्शित किया गया। गर्भवती माताओं की गोद भराई और छः माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही कुपोषित बच्चों को पौष्टिक लड्डू का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जी के 150वीं वर्षगांठ पर आरंभ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सुपोषित छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ाया गया कदम है। जिसमें गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को पौष्टिक लड्डू का वितरण आंगनबाड़ी के माध्यम से करते हुए उन्हंे सुपोषित किया जायेगा। श्रीमती सिंह ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां भी कुपोषण के जिम्मेदार हैं। इसलिये छः माह तक शिशु का सतत् स्तनपान उचित उपरी आहार, महिलाओं का एनीमिया जांच कराने और उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्हांेने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि कुपोषण के खिलाफ मुहिम को जन आंदोलन बनाने के लिये सहयोग करें। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती अनुराधा आर्य ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर परियोजना के पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग का अमला और ग्रामीण महिलायें, बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।