Shashi Tharoor का ये हुनर है कमाल! स्टेज पर गाया किशोर कुमार का सदाबहार गाना


नई दिल्ली. क्या आपने कभी किसी राजनेता को गाते सुना है? यदि नहीं, तो आप सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय राजनेताओं में से एक तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सुन सकते हैं. शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे किशोर कुमार के गीत ‘एक अजनबी हसीना से..’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस कार्यक्रम में थरूर ने गाया गीत

ये वीडियो शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने खुद भी Twitter पर शेयर किया. अपना वीडियो शेयर करते हुए थरूर ने लिखा, ‘आईटी की संसदीय स्थाई समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुझे गाने के लिए कहा गया. बिना रिहर्सल और शौकिया है, लेकिन आनंद लें!’

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

शशि थरूर (Shashi Tharoor) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अपलोड होने के केवल एक घंटे के अंदर ही 36 हजार से अधिक बार देखा जा चुका. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी आवाज और कनी शॉल, इतनी शानदार डिजाइन के साथ, अनमोल है!’ जबकि अन्य ने लिखा ‘किशोर कुमार साहब का सदाबहार मधुर गीत एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई.. ऑक्सफोर्ड स्टाइल एक्सेंट में…’ हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में हैं. इससे पहले भी थरूर सोशल मीडिया पर किसी न किसी बहाने छाए रहते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!