नेहा कक्कड़, हनी सिंह के सॉन्ग Kanta Laga ने मचाई धूम, 18 घंटे में व्यूज 1 करोड़ के पार


नई दिल्ली. सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने बुधवार को अपना पार्टी ट्रैक ‘कांटा लगा’ (Kanta Laga) रिलीज किया. तीनों सिंगर्स को यकीन था कि सभी म्यूजिक लवर्स को यह गाना पसंद आएगा, जो सच भी हुआ और रिलीज के साथ ही ये गाना टॉप ट्रेंड में शामिल है. कुछ ही घंटों में इसे एक करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं.

फुल ऑन पार्टी सॉन्ग है ‘कांटा लगा’ 

जब इस गाने के रिलीज होने की बात सामने आई तो सबको लगा ये पुराने गाने का ही नॉर्मल रीक्रिएट वर्जन है. लेकिन गाना सुनने पर एकदम नए तरह से सामने आता है. ये फुल ऑन पार्टी सॉन्ग है. जिसमें हनी सिंह का रैप और जबर्दस्त म्यूजिक दिल जीत लेते हैं. गाने को अब तक 1 करोड़ 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. देखिए ये वीडियो…

नेहा को है ये उम्मीद 

नेहा ने कहा कि मैंने पहले भी टोनी और यो यो हनी सिंह के साथ गाया है. ‘कांटा लगा’ के लिए एक साथ काम करके बहुत मजा आया. इन दोनों कलाकारों के साथ गाना एक पार्टी के समान था और अब जब यह रिलीज हो गया है तो उम्मीद इसे भी सब गानों की तरह खूब प्यार मिलेगा.

क्या बोले हनी सिंह

वहीं यो यो हनी सिंह कहते हैं कि यह वह सहयोग है जिसके बारे में मैं बहुत उत्साहित था और मुझे खुशी है कि यह अब रिलीज हो गया है. पार्टी जारी रहे और मुझे उम्मीद है कि ‘कांटा लगा’ के माध्यम से श्रोताओं के पास कुछ ऐसा है जिसका वे आनंद ले सकते हैं.

झूमने पर होंगे मजबूर

मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित, गीत अंशुल गर्ग के लेबल देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत जारी किया गया है. अंशुल कहते हैं कि ‘कांटा लगा’ के लिए श्रोताओं का बेसब्री से इंतजार करना दिल को छू लेने वाला है. हम इस गाने को दुनिया भर में नेहा, टोनी और हनी के सभी प्रशंसकों को समर्पित करते हैं. इस गाने को एक साथ रखना पूरी टीम के लिए एक रोमांचक अनुभव था और हम खुश हैं कि यह रिलीज हो गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!