October 7, 2024

Realme Pad ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, कम कीमत में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स, हर चीज में है नंबर-1


नई दिल्ली. रियलमी के स्मार्टफोन्स को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. अब बढ़ते कॉम्पिटिशन के साथ रियलमी ने एक नये क्षेत्र में कदम रख दिया है. रियलमी ने भारत में अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया है Realme Pad दो मॉडल्स और दो रंगों में उपलब्ध होगा. चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में और जानते हैं…

Realme Pad का डिस्प्ले और स्क्रीन 

रियलमी पैड 10.4-इंच के WUXGA+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेसोल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सेल का है. 82.5% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इस टैबलेट में डार्क मोड और सनलाइट मोड, दोनों की सुविधा है और डार्क मोड में इसकी ब्राइटनेस 2nits तक चली जाती है ताकी यूजर की आँखों पर जोर न पड़े.

कैमरा और स्पीकर्स हैं कमाल 

इस टैबलेट के आगे के हिस्से में 8MP का कैमरा है. इस कैमरे का लेन्स एक अल्ट्रा-वाइड लेन्स है जो 105 डिग्री के फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) से लैस है. डॉल्बी ऐट्मॉस और हाइ-रेज तकनीकों वाले चार डाइनैमिक स्पीकर्स के साथ-साथ इसमें डुअल माइक्रोफोन्स भी हैं जो नॉइज कैन्सिलेशन फीचर को सपोर्ट करते हैं.

मेमोरी और बाकी फीचर्स 

इस टैबलेट में आपको 4GB तक का RAM और 64GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा. ये डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G80 SoC से पावर्ड है जो एक वाईफाई ओन्ली और एक वाईफाई और 4G, इन दो मॉडल्स में उपलब्ध होगा.

कीमत और कहां से खरीदें

रियलमी पैड का 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरीएन्ट आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं और इतनी ही मेमोरी के वाईफाई और 4G वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी. इसके टॉप मॉडल, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. ये सभी मॉडल्स रियल गोल्ड और रियल ग्रे, दो रंगों में उपलब्ध होंगे और इन्हें आप फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और प्रमुख ऑफलाइन रीटेलर्स से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंकुरित मूंग का इस वक्त करें सेवन, कई बीमारियां रहेंगी दूर, मोटापे से मिलेगी राहत
Next post Huawei लॉन्च करने जा रहा है सुपर से ऊपर Smartwatch, फोन गुम होने पर ढूंढकर देगी आपको, जानिए गजब फीचर्स
error: Content is protected !!