सावन का मजा लेते तालिबानी लड़ाके, सेना के विमान पर डाला झूला
नई दिल्ली. अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तालिबानी लड़ाके वहां मौज मानते देख रहे हैं. कभी वे दफ्तरों में डांस करते हुए दिखते हैं, तो कभी वहां के पूर्व अधिकारियों के घरों में मलाई मारते. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़ाके सेना के एक विमान पर रस्सी बांधकर झूला झूलते दिख रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
31 अक्टूबर को अमेरिका के अफगानिस्तान से वापस जाने के बाद तालिबानियों ने पूरी स्वतंत्रता की घोषणा की. उसके बाद से वहां नई सरकार के गठन की चर्चा होने लगी. एक ओर जहां तालिबानी नेता सरकार में काबिज हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके लड़ाके मस्ती करते दिख रहे हैं. ऐसा ही लड़ाकों का झूला झूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
सेना के विमान पर डाला झूला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चाइना के एक अधिकारी ने शेयर किया है. वीडियो में तालिबानी लड़कों ने सेना के विमान पर रस्सी से एक झूला बांधा है और उस पर झूल रहे हैं. एक लड़का झूले पर बैठा है और दूसरा उसको झुला रहा है. भारत में तो सावन का महिना चला गया लेकिन ये लड़ाके अब इसका मजा ले रहे हैं.
अफगानिस्तान में अफगानी नागरिकों का वहां रहना दुश्वार हो गया है. शरिया कानून फिर से लागू होने के बाद वहां की महिलाओं और लड़कियों की जिंदगी नर्क हो गई है. नए नियमों के मुताबिक अफगानिस्तान में लड़के-लड़कियां साथ नहीं पढ़ सकते. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को सभी सुविधाएं वापस करनी पड़ी और म्यूजिक की दुकानों में तोड़ फोड़ हुई.