November 22, 2024

गणेश चतुर्थी की रात को चंद्र दर्शन करना होता है अशुभ, गलती हो जाए तो करें ये उपाय


नई दिल्ली. देश-दुनिया में 10 दिनों तक मनाया जाने वाला गणेशोत्सव शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी आस्था के अनुसार गणेश जी (Lord Ganesh) प्रतिमाओं को घर पर लाकर विराजमान किया.

गणेश चतुर्थी पर न करें ये काम

धर्म शास्त्रों के मुताबिक गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर रात्रि में चंद्र देव के दर्शन नहीं करने चाहिए. इस दिन चंद्रमा के दर्शन करना अपशकुन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा का दर्शन करने से झूठा कलंक या आक्षेप लगने की संभावना होती है.

चंद्र देवता को मिला गणेश जी का श्राप

धार्मिक गाथाओं के अनुसार गणेश जी (Lord Ganesh) एक बार अपनी जन्म तिथि पर भोजन करके घर लौट रहे थे. उनके मोटे पेट को देखकर चंद्र देवता (Chandra Devta) हंसने लगे. इससे गणेश जी उन पर क्रोधित हो गए और श्राप दे दिया कि तुम्हारा शरीर प्रतिदिन शरीर घटता चला जाएगा और आखिर में तुम मृत्यु को प्राप्त हो जाओगे.

गणेश जी (Lord Ganesh) के श्राप से चंद्र देवता भयभीत हो गए और उन्होंने इससे मुक्ति के लिए भगवान शंकर की तपस्या की. उनके कठोर तप से भोले शंकर ने प्रसन्न होकर उन्हें अपने मस्तक पर धारण कर लिया. हालांकि गणेश जी का श्राप अब भी जारी था.

चंद्र देवता ने की गणपति की आराधना

इसके बाद चंद्र देवता ने गणेश जी (Lord Ganesh) की आराधना कर उन्हें श्राप से मुक्त करने का आग्रह किया. उनके पश्चाताप और तपस्या से गणेश जी प्रसन्न हो गए. उन्होंने आशीर्वाद दिया कि भाद्रपद मास की चतुर्थी को आपने मेरा अपमान किया था. इसलिए उस तिथि को अगर कोई आपके दर्शन करेगा तो उसे झूठा आरोप या कलंक लग सकता है. हालांकि इस दिन को छोड़कर बाकी दिनों में आप जिस गति से घटोगे, फिर उसी गति से बढ़कर पूर्ण हो जाओगे.

गलती हो जाने पर अपनाएं ये उपाय

अगर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर भूलवश चंद्रमा के दर्शन हो भी जाएं तो चिंता न करें. ऐसा हो जाने पर आप उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम कर लें. इसके बाद घर में चंद्र देव के नाम से मिष्ठान या फल-फूल निकालकर उन्हें दान कर दें. साथ ही गणेश जी के मंत्र का लगातार जाप करें. ऐसा करने से आपका अशुभ योग टल जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है गणेशोत्‍सव, करियर-पैसा सब देंगे गणपति बप्‍पा
Next post Virat Kohli के बेहद खास हैं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी T20 वर्ल्ड कप से सिलेक्टर्स ने काटा पत्ता!
error: Content is protected !!