आज हो सकता है गुजरात के नये सीएम का ऐलान, इन नामों की हो रही है चर्चा


नई दिल्ली. आज गुजरात (Gujarat) के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी (BJP) के केंद्रीय ऑब्जर्वर के तौर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के महामंत्री तरून चुघ गुजरात पहुंच गये हैं. इन नेताओं की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी. इस दौरान सीएम के नाम पर सहमति बन सकती है. इससे पहले आई खबर के मुताबिक केंद्रीय ऑब्जर्वर के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के साथ संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) को अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचना था.

दरअसल मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के अचानक इस्तीफे के बाद गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी किस चेहरे को राज्य की कमान सौंपेगी, इस पर सबकी नजर टिकी है. इसी सिलसिले में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है.

राज्य में नए सीएम पर विधायकों के साथ मंथन के लिए दोनों नेताओं को भेजा गया है. आपको बता दें कि शनिवार को विजय रुपाणी ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. रुपाणी ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात का अगला चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी में जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं और पांच साल तक राज्य की कमान सौंपने के लिए पार्टी को मैं धन्यवाद देता हूं.’

इन नामों की चर्चा

नए सीएम की रेस में कई नाम चल रहे हैं. डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला के अलावा गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम भी आगे हैं. हालांकि पाटिल ने कल कहा था कि वो इस रेस में नहीं है. दरअसल पिछली बार गुजरात में पार्टी को पाटीदार समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार पाटीदार समुदाय के बड़े नेता को कमान दी जा सकती है. 182 सदस्यीय गुजरात विधान सभा के लिए चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!