हर वर्ग के लिए काम रही है सरकार : मंडावी

File Photo

बिलासपुर. संत कबीर दास नगर वार्ड क्रमांक 11 (सिरगिट्टी ) में 51 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड और नाली निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने कहा सरकार द्बारा मध्यमवर्गीय और किसानों और गरीबों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। नगर निगम सीमा में शामिल गावों के विकास के लिए राशि मिलेगी। कोरोना कॉल की वजह से अनेक प्रकार की समस्याएं आई अब धीरे धीरे स्थित में सुधार आ रहा है। विकास की गति आगए बढ़ रही है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महापौर रामशरण यादव ने कहा जब 15 गावं और तीन नगर पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया गया। यहां विकास की काफी जरुरत थी। बिजली, सड़क,पानी, सफाई सरकार धीरे धीरे काम कर रही है हाल में ही 15 करोड़ नाली और सीसी रोड के लिए आया था जिस पर काम शुरु कर दिया गया है। कार्यक्रम में सभापति शेख नजीरुद्दीन, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, राजेन्द्ग शुक्ला, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, गीतांजलि कौशिक, सीमा धृतेश,पवन साहू, भरत कश्यप, सीताराम जायसवाल, अजय यादव, पुष्पेन्द्ग साहू, सुरज मरकाम,रवि साहू ,राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे,सुरेश टंडन, श्याम पटेल,मनीष गढेवल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!