कोटा द्वारा अवैध गांजा का बिक्री करने वाले आरोपी के खिलाफ की गई कार्यवाही

File Photo

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिले में अवैध नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा निदेर्षित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस ग्रामीण शहर रोहित झा एवं SDOP कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्षन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था।इसी क्रम में थानां कोटा पुलिस को  18/09/2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लालपुर सवरा पारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी कोटा उप निरी. दिनेश चन्द्रा के द्वारा के हमराह स्टाफ आर0 1109,1039, मय गवाहान के रेड कार्यवाही हेतु रवाना होकर मौके पर पहुचकर घेरा बंदी किया। जिसे नाम पता उम्र पूछने पर नाम आरोपी कीर्तन मरकाम पिता सोविद राम उम्र 35 वर्ष साकिन लालपुर सवरा मोहल्ला थाना कोटा बताया उक्त आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। कब्जे से कुल 700ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 300 रूपये बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया। समस्त वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 00/21धाराः-20(बी)एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्व किया गया जाकर थाना वापस आकर आरोपी को अपराध कारित करना पाये जाने से माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उपरोक्त कार्यवाही में- उनि दिनेश चन्द्रा, स उ नि ओंकार बंजारे ,आर0 1109मिथलेश , आर0 1309 गोविंदा जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!