September 29, 2024

अरपा के पानी से तोरवा मुक्तिधाम के 8 घर टूटे, मेयर ने किया निरीक्षण

File Photo

बिलासपुर. अरपा भैंसाझार बैराज ओवर फ्लो होने के बाद कुछ दिन पहले वहां के 7 गेट खोले गए थे जिसके में अरपा नदी की धार तेज हो गई। सालो बाद रपटा भी डूब गया और कई घरों में नदी का पानी पहुंच गया। इसी के चलते तोरवा मुक्तिधाम के पास बने 8 कच्चे झोपड़े ढह गए। मंगलवार को इस बात की जानकारी महापौर रामशरण यादव को हुई कि तोरवा के 8 परिवार के घर अरपा के पानी के कारण टूट गए जिसके बाद महापौर रामशरण यादव, सभापति श्ोख जनीरूद्दीन एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला सहित तोरवा मुक्तिधाम के पास टूट हुए घरो के पास पास पहंुचे सभी परिवारों से जानकारी ली और महापौर ने कहा कि निगम आपके रहने का व्यवस्था करेगी जल्द ही आस-पास में ही बने अटल आवास में मकान भी आबंटीत करा दिया जाएगा ताकि आपको रहने के लिए छत मिल जाए। इस दौरान एमआइ्रसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल वार्ड पार्षद मोती गंगवानी, सांई भास्कर, श्याम पटले, अब्दूल इब्राहीम सहित अन्य मौदूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा आदतन किसान विरोधी
Next post बिलासपुर मंडल में राजभाषा सप्ताह का समापन एवं दीक्षा पत्रिका का विमोचन
error: Content is protected !!