September 23, 2021
चोरी हुये सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.09.2021 को प्रार्थी लाल चंद साहू पिता सखरु राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी धौराभाठा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोर द्वारा घर के छत उपर चढकर दुसरी मंजिल वाले रूम में रखे पीतल के बर्तन को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है चोरी कि रिपोर्ट थाना मे दर्ज करया था मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराते हुये वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा सृष्टि चन्द्राकर को अवगत कराया गया lएवं दिये गये निर्देश पर हिर्री पुलिस ने टीम बनाकर लगातार क्षेत्र मे मुखबीर लगाकर संदेहियों से पुछताछ की गई पुछताछ दौरान आरोपी संजय टण्डन पिता रामाधार टण्डन उम्र 19 वर्ष निवासी धौराभाठा थाना हिरी जिला बिलासपुर को तलब कर बारिकी से पुछताछ की गई जो जुर्म करना कबूल किया lआरोपी मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहन के पीतल का बर्तन बरामद किया गयाl आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।आरोपी -संजय टण्डन पिता रामाधार टण्डन उम्र 19 वर्ष निवासी धौराभाठा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग.