September 24, 2021
आरपीएफ स्थापना दिवस सप्ताह समारोह : रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर के फ्लैग आफ से आयोजित किया गया “बुलेट शो परेड”
बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा 37 वा स्थापना दिवस सप्ताह समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 20 सितम्बर को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए एन सिन्हा के सुरक्षा सम्मेलन तथा नुक्कड़-नाटक जन जागरूकता अभियान से शुरू हुआ है. समारोह के क्रम में आज दिनांक 23/09/21 को रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा मुख्य अतिथि महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर आलोक कुमार के फ्लैग ऑफ से “बुलेट शो परेड”का आयोजन किया गया. रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर को प्राप्त 15 नए बुलेट में रैतिक पोशाक में रेलवे सुरक्षा बल के सजे-धजे जवानों तथा रेलवे सुरक्षा बल बैंड केबल सदस्यों द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय बिलासपुर प्रांगण में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर कुमार निशांत तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति में महाप्रबंधक को सलामी दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह जो दिनांक 20 सितंबर से 26 सितंबर तक मनाया जाना जा रहा है उसमें रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के द्वारा रक्तदान, स्वच्छता अभियान तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है.