पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की युवा विंग के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए अभिषेक विधानी

बिलासपुर.पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की युवा विंग के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में समाज सेवी,मिलनसार,हसमुख व्यक्तित्व के धनी  अभिषेक विधानी अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। अभिषेक विधानी पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में एवम पूरे बिलासपुर शहर में सिंधी समाज एवम  विभिन्न समाजों के असहाय व ज़रूरतमंद लोगो की मदद हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की युवा विंग के अध्यक्ष के  निर्वाचन की प्रक्रिया २४ सितम्बर को मोटूमल सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में आरम्भ हुयी, जिसमे युवा विंग के  संरक्षक  शंकर मनचंदा, दयानन्द तीर्थानि , विनोद जीवनानी , मुकेश विधानी एवम युवा विंग के पूर्व अध्यक्ष  विजय छुगानी ,पूर्व सचिव  योगेश थदानी,पूर्व कोषाध्यक्ष  अजय भीमनानी,चांटीडीह सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष  दिनेश चंदानी तथा युवा विंग के सभी  सदस्यों की उपस्थिति  में सर्वसहमति से  अभिषेक  विधानी को युवा विंग के निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया गया। सभी सम्मानीय संरक्षकों,पूर्व पदाधिकारियों  एवम उपस्थित सदस्यगणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष  अभिषेक विधानी  को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाईया दी। इस अवसर पर युवा विंग के प्रमुख जन उपस्थित थे जिनमे प्रमुख है  राम सुखीजा ,दिनेश नागदेव,कैलाश अयलानी,मनोज ऊबरानी,नीरज जग्यासी,मनीष बुधवानी,पंकज असरानी,टीनू नोतानी ,विकास कुकरेजा,रुपेश कुकरेजा पिंटू,अविजित आहूजा ,सुनील तोलानी,अनिल एल वाधवानी,श्याम लोकवानी,प्रदीप श्यामवानी ,विवेक पंजवानी,विकास गुरुवाणी,अविनाश आहूजा बाबू ,बंटी मनोहर वाधवानी,विजय मोटवानी,विशाल पमनानी,दीपेश हरिरामानी,मनीष डोडवानी,चिंटू तोलानी,गुलशन विधानी,सूरज हरियानी,रोशन जीवनानी,मनीष जीवनानी,विकास जीवनानी,सनी बुधवानी,मोनिश बजाज ,देवेश गुरुवानी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने अभिषेक विधानी जी को बधाइयां दी एवम उनके उज्जवल भविष्य एवम उनके सफल  कार्यकाल की कामना कीl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!