क्रेडिट कार्ड के नाम से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण दिनाक 05, 03,2020 को प्रार्थी सुखदेव राजक निवासी मंगला ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखधड़ी कर उसके पैसे आहरित कर गबन कर लिए। विवेचना में साइबर सेल के माध्यम से पाया गया कि अज्ञात आरोपी द्वारा  87 रुपए का गिफ्ट वाउचर को अमेजॉन से खरीदा है lजिसकी जानकारी अमजोन से लेकर आरोपी के संबंध में समस्त जानकारी एकत्रित की गई । आरोपी के नई दिल्ली में होने के संबंध में जानकारी होने पर एक टीम रवाना कर नई दिल्ली भेजी गई।जहाँ पर पता तलाश कर टीम के द्वारा आरोपी बृजमोहन पिता बद्री प्रसाद निवासी सौरभ विहर जैतपुर नाइ दिल्लीको उसके आफिस पर पकडा गया और मामले पर बारीकी से पूछताछ किया गया जो घटना को करना बतायाl जिसके दवारा घटना में उपयोग पर लाया गया मोबाईल फोन को मुताबिक  जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। एवम समस्त आहरित राशि प्रार्थी को वापस दिलाई गई।प्रकरण सदर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पाये जाने से आरोपीयान 1. बृजमोहन पिता बद्रीप्रसाद  34वर्ष निवासी सौरभ विहार जैतपुर दिल्ली  को  को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस अधीक्षक  दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप के निर्देश, एवं नगर पुलिस अधीक्षक  मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोह. कलीम खान के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर दिल्ली रवाना की गई थी। प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, सनिप रात्रे उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी,उप निरी0 सागर पाठक,  स उ नि,अवधेश  सिंह  सउनि शिव चंद्रा, आर. दीपक उपाध्याय, आर मुकेश वर्मा, आर. नवीन एक्का, आर. धमेंद्र साहू की भुमिका सराहनीय रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!