September 28, 2024

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोर्ट मोहर्रिर की समीक्षा बैठक

सागर. कोविड – 19 संक्रमण काल के बाद सागर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोर्ट मोहर्रिर की समीक्षा बैठक का आयोजन सागर अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में किया गया एवं कोर्ट मोहर्रिर को फिंगरप्रिंट के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी। अभियोजन मीडिया प्रभारी /एडीपीओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2021 , शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम  सागर में  जिला सागर के न्यायालय में  कार्यरत कोर्ट मुहर्रिर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला सागर के अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, एडीपीओ मनोज पटेल, एडीपीओ अमित कुमार जैन, एडीपीओ पारस मित्तल, फिंगरप्रिंट शाखा निरीक्षक श्री मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल अहिरवार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान कोर्ट मोहर्रिर को फिंगरप्रिंट किन प्रकरणों में लिया जाना आवश्यक है और कैसे लिए जाना है, का प्रशिक्षण दिया गया व अन्य प्रपत्रो, आदेशों एवं निर्देशों से अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आरपीएफ द्वारा स्वच्छता अभियान फिटनेस प्रोग्राम तथा सुरक्षा सम्मेलन के साथ मनाया गया गांधी जयंती
Next post ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वतन्त्रता संग्राम के दो महान सेनानियों की जयंती मनाई
error: Content is protected !!