युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर. एक युवती थाना सिरगिट्टी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बबला उर्फ निखिल नंदेश्वर अपने मोटरसाइकिल से युवती के स्कूटी के सामने अपनी मोटरसाइकिल लाकर रोका एवं युवती के स्कूटी की चाबी निकाल निकाल कर गलत नियत रखते हुए यह उसके हाथ को पकड़ कर चल मेरे साथ कहकर हाथ को खींचने लगा lयुवती के मना करने पर उसे अश्लील गालियां देकर मारपीट का डर बतायाl युवती की रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गयाl महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को लेते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित करअहम तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से आरोपी मिलने के संभावित स्थानों में दबिश दी गई lआरोपी को प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने की जानकारी होने से वह अन्यत्र स्थान फरार होने की ताक पर अपने घर के पास एकांत जगह पर है जानकारी होने पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत मैं लेकर पूछताछ किया गया lजो जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध धारा 354 भादवी का अपराध घटित करना साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 03/10/20 21 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल, आरक्षक बोधू राम कुमार, महिला आरक्षक प्रीति शर्मा एवं आरक्षक प्रदीप सोनी,नामित सोनी ,धनराज कुंभकार ,रंजीत खलखो की अहम भूमिका रहीl