रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई

बिलासपुर. केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशों के अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2019 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मनाया जा रहा है। इस अवसर परश्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हेड क्वार्टर के अधिकारियों और कर्मचारियों को 11-00 बजे सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कम्रचारियों के द्वारा “चाय-पानी“ शीर्षक से एक स्किट प्ले भी किया गया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
        बिलासपुर रेलवे स्टेशन, बहुविभागीय प्रशिक्षण केन्द/बिलासपुर, विधुत लोको प्रशिक्षण केन्द्र/उसलापुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, चांपा, कोरबा, शहडोल, मनेंद्रगढ़, अंबिकापुर, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, रायपुर, वैगन रिपेयर शॉप/रायपुर, डीजल लोको शेड, रायपुर, इलेक्ट्रिक लोको शेड, भिलाई, नागपुर, मोतीबाग कार्यशाला, इतवारी, गोंदिया, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन और फील्ड इकाइयाँ।
         सतर्कता संगठन द्वारा दिनांक 30.10.2019 को प्रातः 11-00 बजे “सत्यनिष्ठा-जीवन की एक शैली“ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। श्री सुनील माथुर, ऐडिशनल मेम्बर (टीएंडसी) इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंग एवं श्री प्रमोद कुमार, पर महाप्रबंधक सम्मानिय अत्थि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
        इस अवसर पर, संगोष्ठियों/कार्यशालाओं/संवेदीकरण कार्यक्रमों के संगठन, ग्राहक निवारण शिविर, कर्मचारियों और छात्रों के लिए वाद-विवाद/निबंध/प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नाटक / स्किट/नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियाँ भी शुरू की जाएंगी। ई-सतर्कता बुलेटिन, 2019 जिसमें सतर्कता से संबंधित विभिन्न जानकारी और लेख शामिल हैं, को भी जारी किया जाएगा।
   इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पावन जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित विभिन्न प्रकार के अनेक कार्यक्रम अयोजित किये जा रहे हैं। इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम दक्षिण पूर्व मध्य रेलव के तीनों मंडल बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर सहित सभी कारखानों में भी मनाये जायेंगे।
  इस अवसर पर दिनांक 30 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलव के तीनों मंडलों सहित मुख्यालय में सुबह आयोजित कार्यक्रम के साथ एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय एकता के विभिन्न पहलुओं का विषय के रूप में चुना जायेगा, जिसमें मुख्यालय में कार्यरत भी अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ले सकते है।
   मुख्यालय में सुबह ‘‘ रन फार यूनिटी‘‘ (त्नद वित न्दपजलद्ध का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के अपर महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता एवं महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आुयक्त, मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/बिलासपुर के प्रबंधन एवं सुरक्षा बल रेलवे के अन्य विभागों के अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रातः 06ः15 बजे रेलवे नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर मैदान से किया जा रहा है।
     उक्त एकता की दौड़ रेलवे नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर से प्रारंभ होगी जो रेलवे परिक्षेत्र में लगभग 03 किलोमीटर होते हुए वापस रेलवे नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में समापन होगी, जिसमें रेलवे के लगभग 300 महिला/पुरूष अधिकारी एवं कर्मचारी ‘‘ रन फार यूनिटी‘‘ में भाग लेगें। तत्पश्चात् समय 08ः50 बजे से रेलवे सुरक्षा बल के तीन प्लाटून एवं रेलवे स्काउट गाईड के तीन प्लाटून द्वारा भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रेलवे नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में किया जायेगा। दौड़ में भाग लेने वाले विजेताओं को अपर महाप्रबंधक/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा परेड के पश्चात् पुरस्कृत किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!