जिला शहर कांग्रेस कमेटी आज करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस ( ग्रामीण ) के संयुक्त तत्वाधान में 05 अक्टूबर को दोपहर 2.00 बजे ज़िला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा, कांग्रेसजन पहले कांग्रेस भवन में एकत्रित होंगे ,उसके बाद कलेक्ट्रेट घेराव के लिए जाएंगे, ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय और जिला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि कृषि कानून के विरोध में शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर पर लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश में बर्बरता पूर्वक वाहन से रौंद कर हत्या कर दी गई । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी आदरणीया श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा , पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए मिलने जा रही थी , स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथकिये गए बर्बरता पूर्ण अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 5 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा । घेराव में विधायक, अपैक्स बैंक निगम ,मण्डल,आयोग ,बोर्ड के अध्यक्ष गण, महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,प्रदेश पदाधिकारी, शहर कांग्रेस कमेटी,ग्रामीण कांग्रेस कमेटी एमआईसी सदस्य ,पार्षदगण,एल्डरमेन ,ज़िला/शहर के सभी ब्लाक अध्यक्ष,गण, महिला कांग्रेस ,सेवादल,युवा कांग्रेस ,ज़िला पंचायत जनपद पंचायत,नगर पंचायत के सदस्य गण, सभी मोर्चा, विभाग ,अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी ,सहित सभी कांग्रेस जन होंगे ।