November 24, 2024

घर से बाहर निकलने से पहले 6 स्टेप से चेहरे को करें साफ, मिलेगा खोया हुआ निखार


फेस को हेल्दी रखने के लिए उसे अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी है. क्योंकि, धूल-मिट्टी, गंदगी, पसीना, डेड स्किल सेल्स, तेल आदि के कारण त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और त्वचा अस्वस्थ होने लगती है. इन कारणों से चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, बढ़ती उम्र के लक्षण आदि दिखने लगते हैं. लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने से पहले इन 6 तरीकों से चेहरा साफ करेंगे, तो आपका चेहरा स्वस्थ भी बनेगा और खोया हुआ निखार वापिस भी आएगा.

स्टेप 1- चेहरा साफ करें
सबसे पहले आपको चेहरा साफ करना है. इसके लिए आप किसी माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि त्वचा के लिए ज्यादा कठोर ना हो. फेसवॉश या क्लींजर को हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़ना चाहिए और फिर पानी से चेहरा धोएं.

स्टेप 2- टोनर है जरूरी
फेशवॉश करने के बाद आपको चेहरे पर टोनर लगाना चाहिए. इससे त्वचा का पीएच लेवल बरकरार रहता है. अगर आपकी त्वचा रूखी या संवेदनशील है, तो आप हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें और जिन लोगों को मुंहासे होते हैं, वो सैलिसिलिक एसिड से बने टोनर का इस्तेमाल करें.

स्टेप 3- सीरम
टोनर के बाद चेहरे पर विटामिन-सी युक्त सीरम लगाना चाहिए. विटामिन-सी ना सिर्फ आपकी त्वचा की रंगत निखारता है, बल्कि त्वचा को पोषण भी प्रदान करता है.

स्टेप 4- आई क्रीम
हम आंखों का ध्यान नहीं देते हैं, जिस कारण डार्क सर्कल जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. घर से निकलने से पहले आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं.

स्टेप 5- मॉश्चराइजर
चेहरे की नमी को बनाए रखने के लिए आप मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे दिन के समय में भी आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी बनी रहेगी.

स्टेप 6- सनस्क्रीन
घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. एक्सपर्ट के मुताबिक, SPF 30 वाली सनस्क्रीन को चेहरे, गर्दन व हाथों पर लगाना चाहिए. अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खनन प्रभावित गांवों में जल समस्या, कल एसईसीएल का घेराव करेंगे ग्रामीण : माकपा
Next post बालों को नया जीवन दे सकते हैं 2 अंडे, हेयर हो जाएंगे काले, घने और मजबूत, बस ऐसे करना होगा यूज
error: Content is protected !!