लॉन्च हुए 3 हजार रुपये से कम कीमत में दमदार साउन्ड वाले Speakers, स्टाइलिश लुक के साथ होगी तगड़ी बैटरी
नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Aiwa ने हाल ही में अपने नये स्पीकर्स की रेंज, MI-X सीरीज और SB-X सीरीज लॉन्च की है. इन सीरीज में कुल पांच मॉडल लॉन्च किए गए हैं और कंपनी का कहना है कि ये पोर्टेबल हैं और एक दमदार बैटरी लाइफ और कमाल की साउन्ड क्वॉलिटी के साथ आते हैं. आइए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी लेते हैं.
MI-X सीरीज के स्पीकर के फीचर्स
MI-X सीरीज में दो स्पीकर, MI-X450 Pro Enigma और MI-X 150 Retro Plus X लॉन्च किए गए हैं. MI-X450 Pro Enigma स्पीकर में आपको 50Hz से 15Hz के रिस्पॉन्स रेट के सपोर्ट, बिल्ट-इन लिथियम आयन बैटरी, ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी, ट्रिपल ड्राइवर्स, दो वायरलेस माइक और माइक आउटपुट के लिए आलग से कंट्रोल्स की सुविधा दी जाएगी. इसमें एक खास कस्टम-इंजीनियर्ड ऑडियो लिमिटर भी दिया गया है जो डिस्ट्रॉशन-फ्री साउन्ड प्रदान करता है.
MI-X 150 Retro Plus X स्पीकर क्लास H और AB के हाई-एफिशेन्सी ऐम्प्लफाइअर्स से लैस हैं. इस स्पीकर की डुअल-लिंक तकनीक ऑडियो क्वॉलिटी को बेहतर बनाती है और कंपनी का यह दावा है कि ये स्पीकर बेस्ट-इन-क्लास ऑडियो क्वॉलिटी उपलब्ध कराता है.
SB-X सीरीज के स्पीकर के फीचर्स
SB-X सीरीज में कुल तीन मॉडल्स लॉन्च हुए हैं. SB-X30 स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल-मिट्टी और पानी में रहने से ये खराब नहीं होता और इसमें 1200mAh की बैटरी भी दी गई है.
SB-X350J क्वॉलकॉम aptX एचडी और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है, इसमें टाइप-सी ऐक्टिव ऑटो ड्राइवर्स हैं, एलईडी बैटरी डिस्प्ले दिया गया है और यह एक कॉम्पैक्ट हाई-परफॉरमेंस डेस्क स्पीकर और TWS मल्टी-लिंक तकनीक के साथ आते हैं. इसमें आपको एक एलईडी बैटरी डिस्प्ले और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी जाएगी. आपको बता दें कि यह चार्जिंग पोरती तीन घंटों का चार्जिंग टाइम उपलब्ध कराता है. ये स्पीकर सॉलिड ऑक्सिडाइज्ड एल्युमिनियम से बने हैं और इसलिए देखने में भी काफी शानदार लगते हैं.
SB-X350A स्पीकर एक सब-कॉम्पैक्ट पोर्टेबल स्पीकर है जिसमें आपको TWS मल्टी-लिंक तकनीक, बेस रेडीएटर, 40W की पावर और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी.
Aiwa के स्पीकर्स की कीमत
MI-X सीरीज के स्पीकर की बात करें तो MI-X450 Pro Enigma स्पीकर आपको 59,990 रुपये में मिल जाएंगे जबकि MI-X 150 Retro Plus X स्पीकर की कीमत 24,990 रुपये है. वहीं, अगर हम Aiwa की SB-X सीरीज के मॉडल्स की कीमत की बात करें तो SB-X30 स्पीकर की कीमत 2,799 रुपये है, SB-X350J स्पीकर 17,990 रुपये का है और SB-X350A स्पीकर आपको 19,990 रुपये में मिल सकता है.
जैसा कि आपने पढ़ लिया होगा कि ये सभी स्पीकर लॉन्च हो चुके हैं, तो हम आपको बता दें कि आप इन्हें Aiwa के ऑफलाइन रीटेलर्स, अमेजन और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.