October 7, 2021
अवैध उत्खनन : ग्राम कछार के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. रतनपुर रोड़ में स्थित ग्राम कछार के ग्रामीणों आज दोपहर अवैध उत्खनन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन से सांठगांठ कर रसूखदार नेताओं ने अरपा नदी को रेत चोरी का अड्डा बना लिया है। लगातार हो रहे अवैध उत्खनन से अरपा नदी के अस्तित्व में खतरा मंडरा रहा है। जगह जगह हुए खोदाई के कारण हाल ही में दो मासूम बच्चों की पानी मे डूबने के कारण मौत भी हो चुकी है। खनिज विभाग के आला अधिकारी कभी मौके पर नही जाते, पुलिस और रसूखदार नेताओं के इशारे पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
विधानसभा में रेत चोरी का मामला गर्माया रहा है। इसके बाद खनिज विभाग द्वारा करवाई करते हुये रेत चोरी में लगे वाहनों की जब्ती की गई। इसके बाद विभाग फिर शून्य हो गया है। कछार में कांग्रेस नेता और ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच द्वारा दिन रात नदी से रेत की चोरी कराई जा रही। मैदान को खदान का रूप दे दिया गया है।
बीते दिनों दो मासूम बच्चों की मौत पानी मे डूबने के कारण हो गई थी। इस मामले में शिकायत करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। बच्चों की मौत की निष्पक्ष जांच और अवैध उत्खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करते हुये ग्रामीणों ने एडिशनल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है।