रंग बदलने वाला Diamond, तापमान कम होने पर पड़ जाता है पीला
कैलिफोर्निया. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हीरा (Diamond) खोज निकाला है, जो तापमान कम होने पर अपना रंग बदल लेता है. ठंडे तापमान में इस हीरे का रंग ग्रे से पीला हो जाता है. बता दें कि ‘गिरगिट’ जैसे हीरों की खोज पहली की जा चुकी है, जो अंधेरे में या गर्मी में रंग बदलते हैं, लेकिन ठंडक में रंग बदलने वाला हीरा पहली बार देखने को मिला है. इसलिए वैज्ञानिक अपनी इस खोज को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
इस तरह चला Diamond का पता
रिपोर्ट के अनुसार, यह खोज कैलिफोर्निया के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (GIA) की स्टेफनी पर्सॉड (Stephanie Persaud) ने की है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इस हीरे की कीमत कितनी है. ये हीरा -196 डिग्री सेल्सियस जितने तापमान में रंग बदलता है. पर्सॉड को इस हीरे का पता तब चला जब वो ग्राहकों के लिए हीरे की रेटिंग कर रही थी.
Color Changing अब भी रहस्य
Chameleon या गिरगिट जैसे हीरे सबसे पहले 1866 में हीरा व्यापारी जॉर्जेस हाल्फेन ने खोजे थे. वैज्ञानिक अब तक पूरी तरह से ये नहीं समझ पाए हैं कि हीरा रंग क्यों बदलता है. कई हीरे 200 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा के तापमान पर या 24 घंटे से ज्यादा अंधेरे में रखे जाने पर रंग बदलते पाए गए हैं. हालांकि, GIA के पॉल जॉनसन का मानना है कि ठंडा करने पर हीरे का रंग इसलिए बदलता है क्योंकि इलेक्ट्रिक चार्ज हीरे में मौजूद मिलावटी कणों के करीब आता है या दूर जाता है.
काफी ज्यादा हो सकती है कीमत
पॉल जॉनसन ने बताया कि खोजे गए इस हीरे की खासियत ये है कि यह हाथों में आने पर रंग नहीं बदलता है, बल्कि जब एक निश्चित तापमान में नहीं पहुंच जाता तो इसका रंग बदलने लगता है. यह तरल नाइट्रोजन के तापमान -320°F (-196°C) तक ठंडा होने पर ही रंग बदलता है. उन्होंने कहा कि नया हीरा बेहद मूल्यवान हो सकता है. ग्राहकों को दुर्लभता पसंद है, इस वजह से हीरे की कीमत भी बढ़ जाती है.