प्रेस क्लब में हुआ निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन

बिलासपुर. कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 8.10 2021 को प्रेस क्लब बिलासपुर में रेडियोथैरेपी विभाग सिम्स बिलासपुर द्वारा निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर एवं स्क्रीनिंग आयोजित किया गया। इस आयोजन में डॉक्टर चंद्रहास ध्रुव विभाग अध्यक्ष रेडियोथैरेपी विभाग सिम्स द्वारा मुख एवं गले की कैंसर के संबंध में विस्तृत ऑडियो विजुअल व्याख्यान दिया गया एवं गले के कैंसर संबंधित कारक, रोकथाम ,उपचार, निदान आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि मुंह एवं गले के कैंसर का संपूर्ण इलाज सिम्स हॉस्पिटल रेडियोथैरेपी विभाग में उपलब्ध है। सभी प्रकार की कीमोथेरेपी आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क लगाई जाती है। व्याख्यान के पश्चात सभी प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का कैंसर परीक्षण किया गया एवं संबंधित को निशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंसर परीक्षण में डॉक्टर सुमन कुमार कुजूर, डॉ हिमांशु गुप्ता, डॉ ऋचा अग्रवाल गुप्ता मुख्य रूप से शामिल रहे। सिम्स के अन्य स्टाफ में डॉक्टर सुविज्ञ वाधवानी, डॉक्टर अनवर उल हक एवं डॉक्टर आर्मो उपस्थित थेl
.