किशोरी से छेड़खानी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि एक नाबालिक लड़की अपनी मां के साथ थाना सिरगिट्टी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुष्कर सोनी नाम का लड़का नाबालिग लड़की से शादी एवं प्यार की बात करते हुए गलत नियत से हाथ बाह पकड़ कर परेशान कर रहा था l की रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को लेते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर अहम तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से आरोपी मिलने के संभावित स्थानों में दबिश दी गई lआरोपी को प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने की जानकारी होने से वह अन्यत्र स्थान फरार होने की ताक पर अपने घर के पास एकांत जगह पर है जानकारी होने पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत मैं लेकर पूछताछ किया गया जो जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध धारा 354 भादवी ,12 पोक्सो एक्ट का अपराध घटित करना साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 08/10/20 21 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में न्यायिक रिमांड पर भेजा गयाl उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह, महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान , महिला आरक्षक प्रीति शर्मा ,धनराज कुंभकार ,रंजीत खलखो की अहम भूमिका रहीl