November 28, 2024

आगामी चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का संकल्प लेकर विजय पांडेय ने किया पदभार ग्रहण


बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने अपना द्वितीय कार्यकाल के पदभार आज 11 अक्टूबर को कांग्रेस भवन में ग्रहण किया ,सर्वप्रथम निवृत्तमान अध्यक्ष प्रमोद नायक ने माला पहनाकर विजय पांडेय का स्वागत किया पश्चात विजय पांडेय ने मंचस्थ अतिथियों का माला और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया ,साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसजन से आशीर्वाद लिए। महापौर रामशरण यादव ने अपने पार्षद साथियो के साथ बड़ा माला पहनाकर विजय पांडेय का स्वागत किया। अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि पांडेय और मैं लम्बे समय तक संगठन में काम किये ,पांडेय एक अनुभवी और कर्मठ है ,इनके बनने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। और आगामी चुनाव में कांग्रेस बिलासपुर जिले के सभी सीट जीतेगी। पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मैं लगातार 23 वर्ष तक संगठन में काम किया। आदमी संगठन में रहकर ही काम सीखता है और परिपक्व होता है। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मैं और पांडेय छात्र जीवन से जुड़े हुए है, स्पष्टवादी है, इनका कार्य करने का तरीका कुछ अलग है। इनके दुश्मन भी सही काम के लिए बोले तो सहर्ष करते है ,पर गलत काम को कभी बर्दाश्त नही करते। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि मुझे यहां तक पहुचाने में जिनका योगदान रहा है उनमें स्व. रामगोपाल तिवारी, स्व. बीआर यादव और मेरे बहुत अजीज मरहूम शेख गफ्फार का विशेष योगदान रहा है जो आज हमारे बीच नही है ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करे ।,विजय पांडेय ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रभारी पीएल पुनिया, चन्दन यादव , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्ष मोहन मरकाम, टी एस सिंह देव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रविन्द्र चौबे का आभारी हूं ,जिन्होंर मुझे एक बार फिर इस पद की जिम्मेदारी दी है। विजय पांडेय ने कहा कि किसी का किसी के साथ आस्था हो सकती है , पर जब कांग्रेस की बात है तो हम सब कांग्रेसी है, उससे बाहर कोई भी काम करेगा। उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। मेरी जिम्मेदारी है सबको साथ लेकर चलना। उनकी क्षमता के अनुसार उनसे काम लेना और कांग्रेस को मजबूत करना ताकि आगमी चुनाव को कांग्रेस जीते ,पुनः कांग्रेस की सरकार बने । ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि पांडेय के साथ मिलकर काम करेंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश बूथ कमेटी,सेक्टर कमेटी, ज़ोन कमेटी बनाई जा रही है, जिसके लिए मैं और मेरी टीम ब्लॉक वाइज मीटिंग ले रहे है। उन्हें बता रहे है कि कमेटियां कैसे बनेंगी, कितने सदस्य रहेंगे। विजय पांडेय का अनुभव का लाभ मुझे भी मिलेगा और कांग्रेस अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराएगी और सभी सीटे कांग्रेस जीतेगी। कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,विधायक शैलेष पांडेय,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, महापौर रामशरण यादव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्रधीवर, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,पूर्व सांसद द्वय श्रीमती कमला मनहर ,श्रीमती इंग्रिड मैक्लोउड,पूर्व विधायक सिया राम कौशिक, चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, अनिल टाह, सदस्य विष्णु यादव, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा, विवेक बाजपेयी, शिवा मिश्रा, पंकज सिंह, सैय्यद ज़फर अली,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,एल्डरमेन सुभाष ठाकुर, फिरोज कुरैशी, शेखर मुदलियार, भुवनेश्वर यादव, अशोक सूर्यवंशी, राजकुमार अंचल, मनोहर कुर्रे महिला अध्यक्ष सीमा पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी, नागेंद राय, राजेश शुक्ला, देवेंद्र सिंह, धर्मेश शर्मा, सीताराम जायसवाल, शिल्पी तिवारी, चित्रलेखा कंस्कार, मनीष गरेवाल, रमाशंकर बघेल, अलका शर्मा, सीमा सोनी, आमना खान, प्रियंका यादव, सीमा घृटेश, हरीश तिवारी, विनोद शर्मा, माधव ओत्तालवार, एसएल रात्रे, शैलेन्द्र जायसवाल ,निर्मल बत्रा-पिंकी बत्रा, सैय्यद निहाल, बद्री यादव, सुरेश टण्डन, पुष्पेंद्र साहू, सुबोध केसरी, शहज़ादी कुरैशी सहित महिला कांग्रेस ,सेवादल ,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई के पदाधिकारी मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, आभार सैय्यद ज़फर अली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लोकनायक जयप्रकाष नारायण की जयंती मनाई गयी
Next post निगम की योजना का क्रियान्वयन एनजीओ नहीं करेगा : महापौर
error: Content is protected !!