VIDEO : कवर्धा हिंसा के विरोध में विहिप ने किया प्रदर्शन


बिलासपुर. कवर्धा में हिंसा के विरोध में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मंगलवार को छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान आम सभा का आयोजन किया। वहीं पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर आम सभा जाने वाले मार्ग में बेरीकेडिंग कर दी थी।

इस दौरान बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हिन्दू समाज की ताकत से डर गई है, इसलिए धर्म संसद की जगह पर पुलिस बेरिकेडिंग की गई । उन्होंने कहा कि हिन्दूओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकना सरकार को उल्टा पड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि समस्त सनातनी समाज एक मंच पर आकर प्रदेश सरकार के तुष्टिकरण की नीति का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का हमेशा इतिहास रहा है कि समाज को बांटकर सत्ता का आनंद लेना।

उसी दिशा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पूरी सरकार उसी वातावरण को निर्मित कर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर विधायक रजनीश सिंह, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व मेयर किशोर राय, विनोद सोनी, प्रदेश भाजपा के महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यख हर्षिता पाण्डेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, किरण सिंह, पार्षद विजय ताम्रकार, मनीष अग्रवल, दुर्गा सोनी, आरएसएस के सह विभाग संचालक डॉ. विनोद तिवारी सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।

 

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!