बिलासपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अपर महाप्रबंधक समीक्षा बैठक में हुए शामिल


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अपर महाप्रबंधक  विजय प्रताप सिंह ने आज बिलासपुर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय, अपर मंड़ल रेल प्रबंधक  वेदिश धुवारे एवं शाखाधिकारियों के साथ बैठक की। बिलासपुर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय)  पुलकित सिंघल, वरि.मंडल विद्युत अभियंता(रोलिंग स्टाक/सामान्य)  अनिरंजन प्रसाद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सुस्कर विपुल विलासराव सहित मंडल के सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


स्टेशन में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिलासपुर स्टेशन में रिडेवलपमेंट के तहत हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। गेट नं 01 के पास बन रहे फुटओवर ब्रिज एवं एस्केलेटर के प्रगति का अवलोकन किया । प्लेटफार्म परिसर का निरीक्षण करते हुए यात्री प्रतिक्षालय जाकर वहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा यात्रियों की थकान दूर करने तथा उन्हें आराम हेतु उपलब्ध फिश पेडीक्योर एवं फेस ट्रीटमेंट की सुविधा का जायजा लिया तथा इसकी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने क्रू लाबी का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध कर्मचारी सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाडियों तथा स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने वाले स्वच्छता प्रहरियों से वार्तालाप कर उनका हौसला बढाया तथा उनका मार्गदर्शन भी किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय, अपर मंड़ल रेल प्रबंधक  वेदिश धुवारे एवं शाखाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर महाप्रबंधक  को पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से मंडल में किए जा रहे कार्यों की प्रगति, उपलब्धियों एवं योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।  अपर महाप्रबंधक  ने गंभीरता पूर्वक इसकी समीक्षा की तथा आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिए। उन्होने मंडल रेल प्रबंधक एवं सभी अधिकारियों के साथ मंडल में चल रहे स्वीकृत कार्यों, यात्री सुविधाओं, लदान एवं कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। सभी स्वीकृत कार्यों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!