July 25, 2019
गहरे पानी मे डूबने से मासूम की मौत,परिवार में शोक की लहर

बिलासपुर. स्कूल से लौटकर दो जुड़वा भाई अरपा नदी में नहाने के लिये चले गये।जहा गहरे पानी मे डूब जाने से एक मासूम की मौत हो गई।स्कूल से आने के बाद नहाने के लिए अरपा नदी गए जुड़वा भाइयों में से एक नदी में डूब गया भाई को बहता देख बालक ने आवाज लगाई जिसपर आसपास के युवकों ने नदी में कूद बच्चों को खोजा और पानी से बाहर निकाल सिम्स लाएं जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोडपारा निवासी रमेश नामदेव का जुड़वा बच्चे लव और कुश गुरुवार को स्कूल से आने के बाद नहाने के लिए अरपा नदी गए थे जहां नहाते नहाते कुश गहरे पानी में चला गया भाई को बहता देख लव ने आवाज लगाई इस पर आसपास की युवकों ने नदी में छलांग लगाकर उसको बाहर निकाला और उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराए जहां उसकी मौत हो गई।