कमिश्नर ने दिए 10 दिन के अंदर सड़क निर्माण करने के निर्देश

बिलासपुर. एसपी श्री प्रशांत अग्रवाल व निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने शुक्रवार को तिफरा ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्रिज के नीचे दोनों ओर की सड़कों को 10 दिनों के अंदर निर्माण करने ठेकेदार को निर्देशित किया गया।कलेक्टर श्री संजय अलंग के निर्देश पर एसपी श्री प्रशांत अग्रवाल और कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडेय ने शुक्रवार को तिफरा ओवर ब्रिज के दोनों ओर निरीक्षण किया। इस दौरान नगरीय निकाय के कार्यपालन अभियंता यूजीन तिर्की और फ्लाई ओवर ब्रिज के कार्य करने वाले ठेकेदार गुप्ता एसोसिएट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री अग्रवाल एवं कमिश्नर श्री पांडेय ने तिफरा ओवरब्रिज के दोनों और नीचे एवं ब्रिज के अंतिम छोर तक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ओर के दाएं और बाएं दोनों तरफ की सड़कों को 10 दिनों के अंदर मरम्मत करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री पांडेय ने कहा कि सड़क खराब होने के शहरवासियों को आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए दोनों तरफ के नीचे एवं अंतिम छोर तक के सर्विस सड़क का बनना अनिवार्य है। इससे एक और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, दूसरी ओर लोगों को ट्रैफिक जाम होने की परेशानियों से भी निजात मिलेगी। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने फ्लाईओवर निर्माण के धीमी गति पर ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के साथ कार्य में संपूर्ण सुरक्षा उपकरण का पालन करने और प्रॉपर प्लान वे पर कार्य करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी सिटी ओपी शर्मा, एडिशनल एसपी ट्रैफिक श्री रोहित बघेल, सिविल लाइन सीएसपी आर एन यादव, जोन 1 कमिश्नर प्रवेश कश्यप, जोन 3 कमिश्नर प्रवीण शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।